सिलेंडर लिकेज से लगी आग, दो नाबालिग बच्चों की मौत
सहरसा (सिमरी बख्तियारपुर):बिहार के सहरसामें सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पंद्रह में गुरुवार देर रात्रि गैस सिलेंडर में आग लग जाने की वजह से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि इस घटना में सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत निवासी छात्र प्रभात कुमार (15) और कुन्दन कुमार […]
सहरसा (सिमरी बख्तियारपुर):बिहार के सहरसामें सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पंद्रह में गुरुवार देर रात्रि गैस सिलेंडर में आग लग जाने की वजह से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि इस घटना में सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत निवासी छात्र प्रभात कुमार (15) और कुन्दन कुमार (16) की आग से जलकर मौत हो गयी.
जानकारी मुताबिक दोनों मृतक छात्र सिमरी बख्तियारपुर के सैनी टोला स्थित आवास में तीन- चार वर्ष से रहकर पठन- पाठन करते थे. वहीं घटना वाली रात कानू टोला में चल रहें सरस्वती पूजा के अवसर पर जागरण कार्यक्रम में भाग लेकर रात करीब एक बजे अपने सैनी टोला स्थित आवास पर लौटकर खाना बनाने के लिए सब्जियां काटने लगे. इसी बीच गैस का रिसाव हो गया और बच्चे इस चीज से अंजान माचिस जला दिये जिससे तत्क्षण ही आग कमरे में लग गयी और जिसमें दोनों झुलस गये.
वहीं कमरे से निकलते धुएं पर देर रात्रि किसी की नजर पड़ी. जिसके बाद बख्तियारपुर थाना को फोन किया गया. तत्पश्चात, बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत सदल- बल घटनास्थल पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर घुस कर दोनों बच्चों को कमरे से बाहर निकाला. हालांकि, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद जल रहे चीजों को बुझाया गया और अहले सुबह दोनों बच्चो को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया. घटना के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया, घटना के कारणों की जांच की जा रही है.