शराब के नशे में हंगामा करते दो गिरफ्तार

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी के समीप शराब के नशे में हंगामा करते वार्ड नंबर 32 निवासी रिंकू चौधरी व तिवारी टोला निवासी संतोष चौधरी को शनिवार की देर रात गश्ती कर रहे सअनि सुशील कुमार सिंह ने जवानों की मदद से गिरफ्तार कर थाना लाया. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में सअनि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 2:07 AM

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी के समीप शराब के नशे में हंगामा करते वार्ड नंबर 32 निवासी रिंकू चौधरी व तिवारी टोला निवासी संतोष चौधरी को शनिवार की देर रात गश्ती कर रहे सअनि सुशील कुमार सिंह ने जवानों की मदद से गिरफ्तार कर थाना लाया. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में सअनि श्री सिंह ने कहा कि वह जवान गौतम कुमार, कामेश्वर यादव, वरूण यादव, उपेंद्र पासवान के साथ गश्ती कर रहे थे. हटियागाछी के समीप देखा कि दो युवक हंगामा कर रहे हैं.

पूछताछ करने पर पाया कि वह शराब के नशे में है. मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को देकर पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय ले गया. जहां जांच के दौरान रिंकू चौधरी व संतोष चौधरी के शराब का सेवन करने की बात सामने आयी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद शराब का सेवन, बिक्री करना संज्ञेय अपराध है.

जिसे किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इससे पूर्व पहली जनवरी को रक्तकाली चौंसठ धाम मत्स्यगंधा मेला में शराब के नशे में उत्पात मचाते दो युवक सहरसा बस्ती निवासी मो इरशाद व बटराहा निवासी अविनाश कुमार को सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. 22 जनवरी को बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर कटैया पश्चिमी बाजार से उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर तीन बोतल विदेशी शराब के साथ कन्हैया साह को गिरफ्तार किया था.

गश्ती कर रहे पदाधिकारी ने पकड़ा

Next Article

Exit mobile version