सहरसा / पतरघट : पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा पंचायत अंतर्गत भद्दी बस्ती में रविवार की रात एक सेवानिवृत्त दारोगा के घर में अज्ञात लुटेरों ने 50 लाख से ऊपर की संपत्तिलूटली. गृहस्वामी दरोगा मनोज सिंह ने बताया की वे सपरिवार सहरसा मे रहते है. घटना की रात उनका घर सुना था एवं अंदर बाहर से ताला लगा हुआ था उन्हीं के घर के बगल में उनका छोटा भाई शिक्षक विनोद सिंह अपने घर में सो रहे थे.लुटेरों ने लूट से पहले उसके घर की कुंडी बाहर से लगा दिया था. उसके बाद हमारे घर घुसने से पहले मेन गेट पर लगे ताला एवं ग्रिल को ग्रिल कटर से काट कर घर के अंदर घुसे.
दारोगा ने पुलिस को बताया कि हमलोग जब उठे तो हमारे घर का दरवाजा बंद था. हमने पड़ोसी को आवाज देकर अपना गेट खुलवाया और उसके बाद बाहर से देखा कि हमारे घर का मेन गेट खुला है और सारी संपत्ति लूट ली गयी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.