आरोपित मिलरों की जमानत होगी रद्द एसपी ने की थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी
सहरसा : पुलिस कार्यालय स्थित एसपी वेश्म में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में जिले के थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में पैसा जमा करने के शर्त पर जमानत पर बाहर घूम रहे परमादी (गबन के आरोपित) मिलरों की जमानत रद्द करने का […]
सहरसा : पुलिस कार्यालय स्थित एसपी वेश्म में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में जिले के थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में पैसा जमा करने के शर्त पर जमानत पर बाहर घूम रहे परमादी (गबन के आरोपित) मिलरों की जमानत रद्द करने का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. एसपी ने परीक्षा को लेकर विशेष सर्तकता बरतने व कदाचार कराने वालों पर भी सख्ती बरतने का निर्देश दिया. जिले में बढ़ती चोरी पर नाराजगी जताते चोरों की गिरफ्तारी व चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश देते टीम गठित किया गया.
शराबबंदी का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते अपने-अपने क्षेत्र में शराब बिक्री व शराब के सेवन पर नजर रखने का निर्देश दिया. वाहन का सघन जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के बाइक चोर पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते सभी थाना के कांडों की समीक्षा करते बिजली सहित अन्य कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने, अपराधियों पर नजर रखने, सघन वाहन चेकिंग चलाने, जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष नजर रखने, किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गोष्ठी में मुख्यालय डीएसपी रश्मि, गणपति ठाकुर, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओं अजय नारायण यादव, सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार, इंस्पेक्टर अनिल सिंह, सिमरी थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत, नवहट्टा थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, बलवाहाट ओपी प्रभारी सुमन कुमार, सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश, बनगांव थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार, सोनवर्षा थानाध्यक्ष मो इजहार आलम, सौरबाजार थानाध्यक्ष रूदल कुमार, पतरघट ओपी प्रभारी कमलेश कुमार, जलई प्रभारी मनोज सिंह, सोनवर्षा कचहरी प्रभारी पंचलाल यादव, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह, क्राइम रीडर माधव सिंह सहित अन्य मौजूद थे.