पिकअप की चोरी
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा के समीप दिल्ली हाट के सामने से एक पिकअप वैन (बीआर 11 जीए 5727) की चोरी का मामला सामने आया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित विराटपुर सोनवर्षाराज निवासी सुमन झा ने कहा कि पिकअप किराये के घर के सामने खड़ी […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा के समीप दिल्ली हाट के सामने से एक पिकअप वैन (बीआर 11 जीए 5727) की चोरी का मामला सामने आया है.
सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित विराटपुर सोनवर्षाराज निवासी सुमन झा ने कहा कि पिकअप किराये के घर के सामने खड़ी थी. सुबह देखने पर गायब मिली. उन्होंने थानाध्यक्ष से पिकअप की बरामदगी की मांग की है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
जमीन विवाद में 40 राउंड फायरिंग, युवक जख्मी
युवक के हाथ में लगी गोली