टेंपो पलटने से तीन लोग हुए जख्मी, एक की हालत गंभीर

बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा से सहरसा आ रही बिना नंबर की टेंपो बुधवार की देर शाम अनियंत्रित होकर जिला स्कूल के समीप पलट गयी. सहरसा : जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार नाम के युवक के सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण उसके परिजन उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:33 AM

बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा से सहरसा आ रही बिना नंबर की टेंपो बुधवार की देर शाम अनियंत्रित होकर जिला स्कूल के समीप पलट गयी.

सहरसा : जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार नाम के युवक के सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण उसके परिजन उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल से लेकर चले गये. वहीं दौरमा निवासी रीना देवी व रंजू देवी का इलाज चल रहा है.
जख्मी महिला ने बताया कि दोनों सदर अस्पताल में भरती भतीजी को देखने आ रही थी. चालक तेजी से टैंपो लेकर आ रहा था. जिला स्कूल के समीप चालक की लापरवाही से टेंपो पलट गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से हमलोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी ने बताया कि तीसरे जख्मी सुधीर कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है. सूचना मिलते ही सदर थाना के सअनि सुशील सिंह सदर अस्पताल पहुंच जख्मी से मामले की जानकारी ली.
घटना के बाद चालक टेंपो लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने वाहन को पकड़ कर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच टेंपो को जब्त कर थाना ले आयी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version