14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

94 छात्र-छात्राओं को नियोजन के लिए हुआ चयन

94 छात्र-छात्राओं को नियोजन के लिए हुआ चयन

राजकीय पॉलिटेक्निक में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ आयोजन सहरसा . राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में शुक्रवार को प्रशिक्षण व नियोजन विभाग द्वारा मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. जिसमें देश के विभिन्न बहुचर्चित कंपनी टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, फिएट ऑटोमोबाइल, ऑटो सर्व सहित अन्य कंपनियों के एचआर द्वारा राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक व आईआईटी संस्थानों के छात्र-छात्राओं के नियोजन को लेकर साक्षात्कार लिया. विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्री प्लेसमेंट टॉक में अपने-अपने कंपनी एवं जब रोल से संबंधित जानकारी प्रदान की. इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन अनुदीप फाउंडेशन स्किल एंड करियर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा किया गया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 150 से ज्यादा छात्र-छात्र विभिन्न जॉब के लिए सम्मिलित हुए. जिसमें 94 छात्र-छात्राओं को नियोजन के लिए चुना गया. मीडिया इंचार्ज प्रो शुभम ने बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट नॉडल पदाधिकारी प्रो धर्मेंद्र कुमार, प्रो सौरभ कुमार सह नोडल पदाधिकारी एवं प्रो नीति सहित अन्य व्याख्याताओं ने इस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन में आम भूमिका निभाई. संस्थान प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने कंपनी के प्रतिनिधि से आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन संस्थान स्तर पर करें. जिससे देश के बहुचर्चित संस्थानों में यहां के बच्चे अपना योगदान दे सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें