केंद्र व राज्य सरकार पर हमला नोटबंदी के दौर में बेरोजगार हुए मजदूर : पप्पू यादव

सहरसा/सुपौल : जाप नेता सह सांसद पप्पू यादव ने सुपौल व सहरसा में आयोजित सभा में नोटबंदी के समर्थन को लेकर भी नीतीश पर निशाना साधा. कहा कि लाखों की संख्या में बिहार के मजदूर नोटबंदी के दौर में बेरोजगार हुए हैं, लेकिन नीतीश को इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 6:03 AM

सहरसा/सुपौल : जाप नेता सह सांसद पप्पू यादव ने सुपौल व सहरसा में आयोजित सभा में नोटबंदी के समर्थन को लेकर भी नीतीश पर निशाना साधा. कहा कि लाखों की संख्या में बिहार के मजदूर नोटबंदी के दौर में बेरोजगार हुए हैं, लेकिन नीतीश को इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी निशान पर लिया.

कहा कि आम आदमी की सरकार तीन लाख का ऋण देने के लिए 30 लाख रुपये विज्ञापन पर खर्च करती है. ऐसे में विकास क्या होगा, सहज ही अंदाजा लग जाता है. पप्पू ने केंद्र सरकार की ‘नमामी गंगा’ परियोजना पर कहा कि देश के जिन शहरों से गंगा या फिर उसकी सहायक नदियों का प्रवाह होता है, शहर का कचरा नदी में ही प्रवाहित होता है. ऐसे में गंगा की सफाई का दावा कहां है, यह सरकार को बताना चाहिए. वहीं सहरसा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आजादी के 70 वर्षो में किसी भी नेता ने कभी

यह नहीं सोचा कि आम आदमी चाहता क्या है. उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श व महापुरुषों ने दुनिया में जिस रामराज की कल्पना की, वह अब तक पूरा नहीं हो पाया. मुझे बिहार की युवा व बुजुर्गों से उम्मीद है. यदि उनका आशीर्वाद मिला तो राज्य सत्ता व जनता के बीच द्वंद्व को 72 घंटे के अंदर में खत्म कर दूंगा. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति के चौखट से राज्य सत्ता व्यवस्था की नयी शुरुआत की जायेगी. 72 घंटे के अंदर बिहार के आमलोग महसूस करने लगेंगे राज्य सत्ता व व्यवस्था की परिवर्तन को.

Next Article

Exit mobile version