कालाधनवालों के प्रेशर में आ गये हैं नीतीश : नित्यानंद

सहरसा/मधेपुरा : सूबे के मुखिया पहले नोटबंदी का समर्थन करते थे, लेकिन बाद के समय में कालाधनवालों के दबाव में आकर देश में आर्थिक आजादी का बिगुल फूंक चुके नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करने लगे हैं. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने सहरसा व मधेपुरा में पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 6:06 AM

सहरसा/मधेपुरा : सूबे के मुखिया पहले नोटबंदी का समर्थन करते थे, लेकिन बाद के समय में कालाधनवालों के दबाव में आकर देश में आर्थिक आजादी का बिगुल फूंक चुके नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करने लगे हैं. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने सहरसा व मधेपुरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

सहरसा में जिलाध्यक्ष माधव चौधरी के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि गरीबों को आर्थिक आजादी देने के लिए व नोटबंदी कर कालाधन को बाहर निकालने की सरकारी कवायद को राज्य सरकार फेल करने की जुगत लगा रही है. उन्होंने कहा कि जदयू लंबे समय तक भाजपा के साथ रही थी, लेकिन विवेक नष्ट होने की वजह से दूसरे दलों के साथ चली गयी. इनके मंत्री व विधायक बीपीएससी पेपर लीक मामले में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के बीच कोई नजदीकी फिलवक्त

नहीं है, आगामी समय में कोई फैसला केंद्रीय नेतृत्व के स्तर से ही लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कोसी में लंबित सभी परियोजनाओं को चालू करने के लिए भाजपा के नेता व कार्यकर्ता निरंतर संघर्ष करेंगे. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह, विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, सुरेंद्र यादव, चंदन बागची, मृत्युंजय झा, शिवनारायण जी, माधव चौधरी, नीरज गुप्ता, शिवभूषण सिंह, दिवाकर सिंह, राजीव रंजन साह, रंजीत चौधरी, अभिषेक वर्द्धन, गोपाल चौधरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version