केंद्र के इशारे पर तमिलनाडु सरकार को अस्थिर कर रहे गवर्नर
सहरसा : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने रविवार को अपने क्षेत्रीय दौरे के क्रम में सहरसा परिसदन में प्रेस से मुलाकात के दौरान कहा कि तमिलनाडु के सभी विधायक शशिकला के साथ हैं. लेकिन, वहां के गवर्नर केंद्र सरकार के इशारे पर संविधान की मर्यादा का लगातार अवहेलना कर […]
सहरसा : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने रविवार को अपने क्षेत्रीय दौरे के क्रम में सहरसा परिसदन में प्रेस से मुलाकात के दौरान कहा कि तमिलनाडु के सभी विधायक शशिकला के साथ हैं. लेकिन, वहां के गवर्नर केंद्र सरकार के इशारे पर संविधान की मर्यादा का लगातार अवहेलना कर वहां की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. पांच प्रदेशों मे हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में लंबे-लंबे वादे पर प्रहार करते कहा कि बिहार में भी चुनाव से पूर्व एक लाख करोड़ पैकेज देने की देश के प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी. लेकिन, उस पैकेज का कुछ अता-पता नहीं है.
देश में नोटबंदी के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी बताया चाहिए कि नोटबंदी के बाद बैंकों में कितना कालाधन व कितना फेक करेंसी जमा हुआ है. कहा कि सरकार इस बात को बताने के बजाय सिर्फ यह कर रही है कि लंबे समय के बाद नोटबंदी का लाभ देश के लोगों को मिलनेवाला है, लेकिन देश की जनता की जिज्ञासा बहुत ही बेताबी से प्रधानमंत्री के जवाब का इंतजार कर रही है.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण आज पूरे देश भर में बड़े पैमाने पर मजदूरों से रोजगार छीन लिया गया. मजदूर अपने घर वापस आ गये हैं. नोटबंदी के बाद देश की आर्थिक स्थिति में हो रही गिरावट पर सवाल उठाते शरद ने
प्रधानमंत्री बताएं नोटबंदी…
कहा कि केंद्र सरकार के बजट में या राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी नोटबंदी को लेकर देश के आर्थिक स्थिति के बदलाव को लेकर कुछ भी जिक्र नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि आर्थिक पैमाने पर रेल बजट को सिर्फ डेढ़ पन्ने में सिमटा दिया गया. बिहार में परीक्षा पेपर लीक मामले में आयोग के सचिव की ओर से कई मंत्री एवं विधायक के संलिप्ता उजागर किये जाने पर शरद ने इसका जबाव देते कहा कि परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जायेगा. कहा सरकार रोज गहराई से जांच कर अपराधी को पकड़ने का काम कर रही है. इस मौके पर राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद विजय वर्मा, पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह, राजद विधायक अरुण यादव, जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधानंद मिश्र, सिंहेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव, भागवत प्रसाद मेहता, जदयू नेता सोहन झा, सुशील यादव, अमर यादव, अंजुम हुसैन मौजूद थे.