15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में बच्चों के मुंह पर चिपकाया फेवीक्विक, उसके बाद !

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सराही में सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की देर रात सब्जी व्यवसायी मो सगीर के घर में घुस कर परिवार के सदस्यों को बंधक बना कर हथियार के बल पर लूटपाट की. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की. गृहस्वामी ने बताया कि नकाबपोश […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सराही में सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की देर रात सब्जी व्यवसायी मो सगीर के घर में घुस कर परिवार के सदस्यों को बंधक बना कर हथियार के बल पर लूटपाट की. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की. गृहस्वामी ने बताया कि नकाबपोश अपराधी सीढ़ी के सहारे निर्माणाधीन प्रथम मंजिल के सहारे घर में प्रवेश कर गया और पहले दूसरे कमरे में जाकर सो रहे बच्चों का हाथ बांधा व मुंह परएडहेसिव चिपका दिया. जिसके बाद बच्चे की आवाज देकर उसका कमरा खुलवाया. कमरा खोलते ही हथियार के बल पर सभी को कब्जे में लेकर हाथ बांध कर मुंह पर एडहेसिव चिपका दिया.

पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि अपराधियों ने कई घंटों तक उत्पात मचाया. गृहस्वामी ने बताया कि बदमाश घर में रखे लगभग एक लाख नगद, 50 हजार का जेवरात, लैपटॉप, टीवी सहित अन्य सामान अपने साथ ले गये. जाते समय सभी कमरों को अपराधी बाहर से बंद कर चला गया था. काफी मशक्कत के बाद घर को खोल कर बाहर निकल कर हल्ला किया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. सभी अपराधी तब तक चले गये थे. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. गृहस्वामी के आवेदन पर मामला दर्ज कर उनके द्वारा बताये गये हुलिया के अपराधियों की खोज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें