देवघर ने जमाया कप कब्जा फाइनल. दो फरवरी से चल रहा था टूर्नामेंट

11वीं लहटन चौधरी परमेश्वर कुमार अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में देवघर ने कटिहार को हराया कर कप पर कब्जा जमाया. देवघर के विकास को मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया. सहरसा : पिछले दो फरवरी से एमएलटी काॅलेज मैदान पर चल रहे 11वीं लहटन चौधरी परमेश्वर कुमार अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 6:47 AM

11वीं लहटन चौधरी परमेश्वर कुमार अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में देवघर ने कटिहार को हराया कर कप पर कब्जा जमाया. देवघर के विकास को मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया.

सहरसा : पिछले दो फरवरी से एमएलटी काॅलेज मैदान पर चल रहे 11वीं लहटन चौधरी परमेश्वर कुमार अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को देवघर व कटिहार के बीच हुई. मुकाबले में देवघर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते टूर्नामेंट के कप पर कब्जा जमाने में सफलता प्राप्त की. निर्धारित बीस ओवर के मैच मे कटिहार के कप्तान हर्षवर्धन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए देवघर की टीम ने बीस ओवर के मैच मे आठ विकेट पर 178 रन बनाया.
देवघर के बल्लेबाज विकास यादव ने सतर व परवेज ने 38 सर्वाधिक रन अपने टीम के लिये बनाये. कटिहार की ओर से मोबाइल कैफ ने सर्वाधिक तीन विकेट लिया. निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी कटिहार की टीम 19 ओवर चार गेंद पर सभी विकेट खोकर मात्र128 रन ही बना पायी. इस तरह पचास रन से देवघर ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के कप पर कब्जा जमाने मे सफल रहा. देवघर के विकास यादव को इस टूर्नामेंट मे फिर एक बार मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया. एकेडमी के सचिव रोशन सिंह धोनी के संचालन में टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता टीम को छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के हाथों ट्रॉफी व नगद तीस हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. उप विजेता टीम कटिहार को कांग्रेस नेता जयप्रकाश चौधरी ने ट्रॉफी व डॉ विजय शंकर ने नगद पंद्रह हजार रुपये देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द सीरीज का ट्रॉफी देवघर के विकास यादव को ईस्ट एंड वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कालेज के निदेशक डॉ रजनीश रंजन ने ट्रॉफी व नगद पांच हजार पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर टूर्नामेंट के अन्य सफल गेंदबाज व क्षेत्ररक्षण के सबसे सफल खिलाड़ी योजना को नगद व ट्रॉफी से एकेडमी की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ केके झा, निरंजन चौधरी, विजय गुप्ता, शशि शेखर सम्राट, सुशील यादव, प्रो गौतम कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version