कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के कहरा की घटना दो जगहों पर की गयी छापेमारी अब रात में बेवजह घूमनेवालों पर भी होगी कार्रवाई चोरी की वारदात रोकने को लेकर तेज हुई गश्ती सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटना के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर विशेष अभियान चला कार्रवाई शुरू […]
सदर थाना क्षेत्र के कहरा की घटना
दो जगहों पर की गयी छापेमारी
अब रात में बेवजह घूमनेवालों पर भी होगी कार्रवाई
चोरी की वारदात रोकने को लेकर तेज हुई गश्ती
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटना के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर विशेष अभियान चला कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की तत्परता के कारण लगातार शहर में अवैध हथियार की बरामदगी शुरू हो गयी है. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के नेतृत्व में मंगलवार की रात पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो लोगों को अवैध कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुअनि नुकुल पासवान व जवानों के साथ गश्ती कर रहे थे. रिफ्यूजी कॉलोनी के पास गुप्त सूचना मिली कि शर्मा चौक के पास लॉज में कुछ लड़के अवैध हथियार रख कर अापराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. सूचना के सत्यापन के लिए मो अताबुल के लॉज में पहुंच कर तलाशी ली गयी.
खजूरा जलई ओपी क्षेत्र के राहुल कुमार नाम के छात्र के कमरे की तलाशी के दौरान एक लोडेड कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. वहीं कहरा में कुछ दिनों से जारी जमीन विवाद में रामपुकार यादव को कट्टा व आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा. बेवजह रात को सड़कों पर घूमनेवालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि शहर में इन दिनों लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं व चोरी से आम लोग परेशान हैं.