सखुआ गांव में करंट लगने से महिला बेहोश

पिपरा : थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत अंतर्गत सखुआ गांव में 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से महिला बेहोश हो गयी. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.... जानकारी के अनुसार दीनापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर एक सखुआ गांव निवासी मो इसराइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 5:40 AM

पिपरा : थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत अंतर्गत सखुआ गांव में 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से महिला बेहोश हो गयी. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार दीनापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर एक सखुआ गांव निवासी मो इसराइल की पत्नी अजमुल खातून खेत में घास काटने गयी थी. घास काट कर बोझा बना लिया और उसके बाद वो अपने सिर पर उठाकर रख रही थी कि 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार में बोझ सटने से पूरे शरीर में बिजली प्रवाहित होने से बेहोश गयी. आसपास के खेत में काम करने वाले लोगों ने उसे उठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. इस तरह की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.