बरात जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

तीन अन्य घायल कहरा/नवहट्टा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बनगांव मुख्य सड़क के भूतही बांस के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक बाइक सवार गोलू सिंह की मौत हो गयी. जबकि दूसरी बाइक पर सवार महिषी निवासी कुंदन कुमार और यश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 5:39 AM

तीन अन्य घायल

कहरा/नवहट्टा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बनगांव मुख्य सड़क के भूतही बांस के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक बाइक सवार गोलू सिंह की मौत हो गयी. जबकि दूसरी बाइक पर सवार महिषी निवासी कुंदन कुमार और यश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम नवहट्टा के मोहनपुर निवासी गोपाल कृष्ण सिंह के पुत्र 25 वर्षीय मनमोहन माधव उर्फ गोलू सिंह गांव के ही एक लड़के की शादी में बिना नंबर की एक बाइक से बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा गांव बरात में जा रहे थे. बनगांव से आगे भूतही बांस के समीप विपरीत दिशा से महिषी निवासी बाइक नंबर बीआर 19 जी 4540 सवार कुंदन कुमार और यश कुमार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
जानकारी मिलने पर बनगांव थाना पुलिस द्वारा घायलों को बरियाही अस्पताल ले जाया गया. जहां गोलू सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में दोनों घायलों के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें निजी क्लीनिक में भरती कराया है. जबकि मृतक गोलू के साथ बाइक सवार सौरभ कुमार को मामूली चोट लगी. बनगांव थाना प्रभारी प्रभास कुमार ने बताया कि दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version