ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचला, मौत
सौरबाजार : प्रखंड क्षेत्र के अर्राहा में ट्रैक्टर दुर्घटना में एक लड़की की कुचले जाने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया एवं ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, मधुरा गांव निवासी […]
सौरबाजार : प्रखंड क्षेत्र के अर्राहा में ट्रैक्टर दुर्घटना में एक लड़की की कुचले जाने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया एवं ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, मधुरा गांव निवासी पंकज राम की सात वर्षीया पुत्री अपने ननिहाल आयी हुई थी. बुधवार को वह किसी काम से सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद डाला.
घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर गांव का ही है. हालांकि घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को वहीं छोड़ फरार हो गया. खबर लिखे जाने तक पुलिस ट्रैक्टर मालिक का पता लगाने व चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी. इधर बच्ची की मौत की खबर सुन उसके ननिहाल में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.