मारपीट कर बाइक छीनने का आरोप

सहरसा. जिले के महिषी थाना अंतर्गत महपुरा निवासी मो अरशद ने मीर टोला वार्ड संख्या सात निवासी तीन नामजद व कई अज्ञात लोगों पर हथियार के बल पर मारपीट कर नकदी सहित बाइक छीन लेने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पीड़ित अरशद आलम ने बताया कि वे वर्तमान में शहर के वार्ड संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:32 AM
सहरसा. जिले के महिषी थाना अंतर्गत महपुरा निवासी मो अरशद ने मीर टोला वार्ड संख्या सात निवासी तीन नामजद व कई अज्ञात लोगों पर हथियार के बल पर मारपीट कर नकदी सहित बाइक छीन लेने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पीड़ित अरशद आलम ने बताया कि वे वर्तमान में शहर के वार्ड संख्या आठ में अपने मामा के साथ रहते हैं. मंगलवार की रात आठ बजे अपने मामा के घर मीर टोला से बाइक पर चावल लाने के लिए अलीनगर से गये थे. चावल लेकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक निजी क्लिनिक के समीप मीर टोला निवासी मो महबूब आलम, मो ताबीज व मो सारुख सहित चार पांच अज्ञात लोगों ने हाथ देकर रोक लिया. मैंने देखा कि महबूब आलम के हाथ में कट्टा था व उसके दोनों पुत्रों के हाथ में हाकी स्टिक और रड था.
पीड़ित ने बताया कि महबूब ने मेरी कनपटी में थ्री नट सटा दिया और दोनों बेटों को जान से मारने का आदेश दिया. जिसके बाद हाकी स्टिक, रड से जान मारने की नियत से सिर और शरीर पर हमला कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया और अज्ञात लोगों ने थप्पड़ से मारपीट की. जिससे बेहोश होकर गिर गया. इस घटना को देख कर आसपास के लोगों को जमा होते देख मो ताबीज पैंट के जेब से पैंतालिस सौ रुपया और बाइक लेकर भाग गया. पीड़ित ने आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version