हुजूर, दारोगा जी होटल में युवती पहुंचाने का देते हैं दबाव
चौकीदार ने डीएम को दिया आवेदन कहा, नहीं लाने पर करते हैं मारपीट सदर थाने में पदस्थापित है दारोगा सहरसा : सदर थाने में पदस्थापित चौकीदार ने उसी थाने में पदस्थापित दारोगा कमलेश सिंह पर संगीन आरोप लगा जिलाधिकारी से दोषी दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है. जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन में पीड़ित […]
चौकीदार ने डीएम को दिया आवेदन
कहा, नहीं लाने पर करते हैं मारपीट
सदर थाने में पदस्थापित है दारोगा
सहरसा : सदर थाने में पदस्थापित चौकीदार ने उसी थाने में पदस्थापित दारोगा कमलेश सिंह पर संगीन आरोप लगा जिलाधिकारी से दोषी दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है. जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन में पीड़ित चौकीदार नरियार निवासी मो वाजिद खान ने कहा कि थाने में पदस्थापित दारोगा जबरदस्ती गांव से लड़की या कम उम्र की महिला लाने के लिए दबाव देते हैं. चौकीदार ने कहा कि दारोगा बोलते हैं कि इसके बदले में जो रुपये चाहिए वह देंगे, नहीं लाने पर गाली- गलौज करते हैं. चौकीदार ने कहा कि मामले की जानकारी सदर थानाध्यक्ष को दी गयी. उन्होंने वरीय अधिकारी से शिकायत करने को कहा.
पत्नी से मिलवाओ
चौकीदार वाजिद खां ने दारोगा पर प्रत्येक दिन शराब का सेवन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक शाम को शराब का सेवन कर मस्त रहते हैं.
बीते रविवार को दारोगा जी ने जबरदस्ती उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया और बोलने लगे कि तुम अपने घर पत्नी के पास ले चलो. एक घंटा मिला देना, जो रुपया बोलोगे, हम देंगे. इतना सुनते ही वह बाइक से कूद गया और विरोध जताया. इसी बात पर दारोगा ने पांच-छह थप्पड़ मारा. इसे साथी चौकीदार मो गुलाम रसूल व गजेंद्र पासवान ने देखा है. पीड़ित चौकीदार ने डीएम से दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग करते कहा कि वह कभी भी मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं.