शहरी क्षेत्र के घरों में होने लगा वाटर कनेक्शन
नगर परिषद क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए 24 करोड़ रुपये दिये गये थे. इससे 18 वार्डों में पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है. यह काम नगर परिषद की राशि से राज्य जल पर्षद द्वारा किया जा रहा है. घरों में शुद्ध जल की आपूर्ति से लोगों में खुशी है. सहरसा : नगर […]
नगर परिषद क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए 24 करोड़ रुपये दिये गये थे. इससे 18 वार्डों में पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है. यह काम नगर परिषद की राशि से राज्य जल पर्षद द्वारा किया जा रहा है. घरों में शुद्ध जल की आपूर्ति से लोगों में खुशी है.
सहरसा : नगर परिषद द्वारा शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल देने की योजना अब पूर्ण होने वाली है. नगर विकास विभाग द्वारा आवंटित 24 करोड़ की राशि से बिहार राज्य जल पर्षद के अधीन कार्य कर रही एजेंसी नालंदा इंजिकॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पेयजल आपूर्ति योजना को अंतिम स्वरूप दिया जाने लगा है.
इस योजना के पहले चरण में नगर परिषद के 18 वार्ड लाभान्वित होंगे. इन वार्डों में पाइप लाइन के कार्य विभाग द्वारा पूरे कर लिये गये हैं. जोन एक के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए सदर अस्पताल के समीप चिल्ड्रेन पार्क व जोन टू के लिए पुरानी जेल के पास पुलिस क्लब में पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इन दोनों पानी टंकी में पानी भंडारण की क्षमता एक-एक लाख गैलन है. फिलवक्त वाटर स्टेशन पर आयरण रिमूवल व आरओ मशीन लगाने की प्रक्रिया की जा रही है. प्रोजेक्ट इंचार्ज ई चंदन कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा मार्च तक शहर के इन 18 वार्ड में चिह्नित 80 सार्वजनिक स्थानों पर स्टैंड पोस्ट सहित हजारों घरों में पाइप के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. अभी शहर के वार्ड नंबर 22, 23 व 25 में जल आपूर्ति के लिए घरेलू कनेक्शन देने का काम शुरू है.
क्या है योजना
शहरी क्षेत्र के सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नगर परिषद को होल्डिंग टैक्स देने वाले लाभुकों की सूची दे दी गयी है. सूची के आधार पर क्रमवार रूप से कंपनी कनेक्शन देने का काम शुरू कर दी है. इसके पूर्व पानी टंकी में पानी चार्ज कर परीक्षण किया गया था. इसके बाद सभी 18 वार्डों में पानी डिस्चार्ज कर पाइप की सफाई की जायेगी. इसके बाद सभी अस्सी स्टैंड पोस्ट सहित घरों में जलापूर्ति शुरू हो जायेगी.
इन वार्डों में होगी आपूर्ति
नगर परिषद की इस महात्वाकांक्षी योजना के तहत पहले चरण में जोन एक के तहत वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 व 10 व जोन टू में वार्ड 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 व 27 में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू की जायेगी. इन सभी वार्डों में शेष बचे पाइप लाइन बिछाने के कार्य में तेजी लायी गयी है.
करें सहयोग, होगा फायदा
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हर घर जल पहुंचाने की योजना के तहत कंपनी ससमय आपूर्ति के लक्ष्य को पूरा करने में लगी हुई है. हालांकि कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों के प्रतिरोध की वजह से पाइप लाइन बिछाने में देरी हुई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों को जलापूर्ति योजना को शत प्रतिशत पूरा करने में सहयोग करना चाहिए.
जलजनित रोगों से बचाव
जलापूर्ति योजना शुरू होने से शहर में फैल रही जल जनित रोगों से लोगों का बचाव होगा. इसके तहत आपूर्ति होने वाले पेयजल को आइआरपी व यूफओ तकनीक से शुद्ध कर डिस्चार्ज किया जायेगा. ताकि लोगों को उदर संबंधी विभिन्न रोगों से निजात मिल सके. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा तय समय-सारणी के तहत 18 वार्ड में पेयजल आपूर्ति की जायेगी.