दान की जमीन पर बनेगा मुक्तिधाम, हुआ शिलान्यास
मोदी परिजनों ने दी साढ़े चार कट्ठा जमीन, स्व सूर्य मोदी के नाम पर हुआ नामकरण सिमरी : साकार हो गया. मुक्तिधाम को लेकर चल रहे नगरवासियों के प्रयास को एक मुकाम मिल गया. नगर पंचायत स्व सूर्य मोदी के परिजनों ने यह बीड़ा उठाते हुए मुक्तिधाम को सरकारी पोखर रेलवे ढाला से पूरब साढ़े […]
मोदी परिजनों ने दी साढ़े चार कट्ठा जमीन, स्व सूर्य मोदी के नाम पर हुआ नामकरण
सिमरी : साकार हो गया. मुक्तिधाम को लेकर चल रहे नगरवासियों के प्रयास को एक मुकाम मिल गया. नगर पंचायत स्व सूर्य मोदी के परिजनों ने यह बीड़ा उठाते हुए मुक्तिधाम को सरकारी पोखर रेलवे ढाला से पूरब साढ़े चार कट्ठा जमीन दान में दिया, जिसका नाम स्व सूर्य मोदी मुक्तिधाम रखा गया. महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को नगरवासियों की मौजूदगी मुक्तिधाम की जमीन पर शिलान्यास की नींव रखी गयी. इससे पूर्व से इस मुक्तिधाम के कमेटी का गठन किया गया.
जिसमें सभी सदस्यों ने तय किया था कि आपसी सहयोग से मुक्तिधाम के लिए जमीन खरीदी जायेगी और जमीन की खोज जारी थी. नगर पंचायत निवासी कार्तिक मोदी, सत्तो मोदी, अजय मोदी, विजय मोदी, संतोष मोदी ने इस कार्य के लिए अपनी साढ़े चार कट्ठे की जमीन दान करते हुए अपने पूर्वज स्व सूर्य मोदी मुक्तिधाम नाम से उक्त जमीन पर पूजा के बाद शिलान्यास किया. वहीं श्री मोदी के परिजनों ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में एक सार्वजनिक मुक्तिधाम की अति आवश्यकता थी. बहुत से परिवार हैं जिनके पास जमीन नहीं रहने की
वजह से अपने मृत परिजन के अंतिम संस्कार के लिए सोचना पड़ता था कि वह उनका अंतिम संस्कार कहां करे. वैसे लोगों को अब भटकना नहीं होगा. वहीं शिलान्यास के दौरान पूर्व जिला पार्षद रितेश रंजन, चंद्रमणि, श्रवण भगत, प्रमोद भगत, शिवशक्ति कुमार रिंकू, जेपी सिंह, छोटी स्वर्णकार, विरेंद्र भगत, शिवशंकर भारती, मिथिलेश भगत, पप्पू भगत, अरविन्द भगत, गोपाल कुमार, राजकिशोर, कपिल भगत आदि मौजूद थे.