अब ट्रेनों में जल्द वाइ-फाइ की सुविधा
खुशखबरी पहले सुपरफास्ट व बाद में मेल एक्सप्रेस में होगा विस्तार बगैर रुकावट लेंगे लाइव टीवी का मजा सहरसा : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब वे ट्रेनों में लाइव टीवी का मजा ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. हालांकि, कुछ ही मामले में यात्रियों को पैसा चुकाना […]
खुशखबरी
पहले सुपरफास्ट व बाद में मेल एक्सप्रेस में होगा विस्तार
बगैर रुकावट लेंगे लाइव टीवी का मजा
सहरसा : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब वे ट्रेनों में लाइव टीवी का मजा ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. हालांकि, कुछ ही मामले में यात्रियों को पैसा चुकाना होगा, जबकि कई सुविधाएं मुफ्त होंगी. बहुत जल्द ही समस्तीपुर रेल मंडल से खुलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को नेक्स्ट जेनरेशन वाइ-फाइ से लैस किया जायेगा. इसके तहत यात्री यात्रा के दौरान बिना रुकावट लाइव क्रिकेट, सिनेमा, न्यूज व सीरियल का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, इसके लिए यात्रियों को कुछ महीने का इंतजार करना पड़ेगा.
सुपरफास्ट के बाद मेल एक्सप्रेस में भी यह सुविधा प्रदान की जायेगी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि चलती ट्रेन में 45 एमबीपीएस वाइ-फाइ की स्पीड होगी. इससे यात्री अपने सेलफोन पर बिना रुकावट लाइव टीवी का मजा ले सकेंगे.
रेल रेडियो का भी मजा: रेलवे सूत्रों ने बताया कि बहुत जल्द रेलवे में रेल रेडियो की सुविधा भी शुरू होने वाली है. लाइव टीवी सिर्फ ट्रेनों में यात्री देख सकेंगे. वहीं रेडियो पर स्थानीय निजी एफएम स्टेशन, ऑल इंडिया रेडियो, समाचार के अलावा ट्रेनों आवागमन की जानकारी मिल सकेगी. इस रेडियो के माध्यम से खास कर कुहासा व खराब मौसम की जानकारी यात्रियों को आसानी मिल जायेगी.