22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद की देशभक्ति को किया नमन

गौतम नगर गंगजला स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के मैदान में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर पंडित चंद्रशेखर आजाद की 86वीं पुण्यतिथि पंडित चंद्रशेखर आजाद विचार मंच द्वारा मनायी गयी. सहरसा : सोमवार को विचार मंच के सदस्यों ने चंद्रशेखर आजाद की तसवीर पर माल्यार्पण कर तथा उनकी शहादत तथा इसके औचित्य से वर्तमान का संबंध […]

गौतम नगर गंगजला स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के मैदान में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर पंडित चंद्रशेखर आजाद की 86वीं पुण्यतिथि पंडित चंद्रशेखर आजाद विचार मंच द्वारा मनायी गयी.
सहरसा : सोमवार को विचार मंच के सदस्यों ने चंद्रशेखर आजाद की तसवीर पर माल्यार्पण कर तथा उनकी शहादत तथा इसके औचित्य से वर्तमान का संबंध विषय पर अपने-अपने विचार रखे. वक्ताओं ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध उनके पहले एकल एवं बाद में उनके द्वारा संगठित प्रयास का वर्णन करते हुए पंडित आजाद की निर्भिक समर्पण सहित सबसे ऊपर अपने संस्कार के साथ भारत माता के लिए किये गये बलिदान को वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया.
वक्ताओं ने पंडित चंद्रशेखर आजाद विचार मंच के सदस्य समीर पाठक, राहुल झा, रोहित झा, रखबाला ठाकुर, विकास चंद्र पिंकू, पवन झा, छात्रनेता सुदीप कुमार सुमन, मनीष कुमार, धीरेंद्र लालू, तनय प्रभात, सत्यम, अभिषेक, रौशन, नीतू, राजू, मुकेश, अक्षय, भाष्कर ने पंडित आजाद के सपनों का समाज और भारत बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दुहरायी. इससे पूर्व प्रो मिथिलेश झा, रमण झा, बिकौआ झा, आलोक झा, समाजसेवी चंद्रकांत झा टीपू, सत्यप्रकाश, अधिवक्ता अमरनाथ झा, राजीव कुमार, रमण ठाकुर, राज गुप्ता आदि वक्ताओं ने अपने संबोधन में पंडित आजाद की जीवनी तथा उनके स्वतंत्र भारत के सपने पर विस्तार से चर्चा की.
भाजपा नेता रवींद्र झा एवं सुमन झा ने भी अपने उदगार व्यक्त किये. पंडित आजाद विचार मंच के रोहित झा ने बताया कि मंच आगामी 23 जुलाई को पंडित आजाद की जयंती अपने सदस्यों को साथ लेकर पूरे जिले में धूमधाम से आयोजित करेगा. साथ ही मंच द्वारा इस अवसर पर पंडित आजाद के विचार से आमजनों को अवगत कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेमिनार आयोजित किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिक अशोक कुमार झा ने धन्यवाद देते समारोह की सफलता के लिए युवाओं का प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें