Advertisement
सहरसा : लॉज से दो अपराधी गिरफ्तार
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में आये दिन हो रहे लगातार घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर उसे कानून के शिकंजे में लेना शुरू कर दिया है. सदर थाना पुलिस ने रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित देव लॉज में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधी बनगांव निवासी सुमन वर्मा […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में आये दिन हो रहे लगातार घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर उसे कानून के शिकंजे में लेना शुरू कर दिया है. सदर थाना पुलिस ने रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित देव लॉज में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधी बनगांव निवासी सुमन वर्मा व दरभंगा जिले के लक्ष्मीपुर कोकरवा निवासी प्रभाष राय को दो पिस्तौल, दस कारतूस, एक मैगजीन व चौदह मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सदर थाना में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रिफ्यूजी कॉलोनी केशरी वस्त्रालय के बगल वाली गली में देव कुमार के देव लॉज में कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं. जब पुलिस की छापेमारी हुई तो दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि सुमन वर्मा पर पूर्व से ही कई मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पूर्व ही जेल से निकला था.
एसडीपीओ श्री विश्वास ने बताया कि पकड़ाये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुए थे. घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस को सूचना मिल गयी. पुलिस ने सुमन वर्मा के जैकेट से एक देशी कट्टा जिसके मैगजीन में चार जिंदा कारतूस लोड था. वही पैंट के पॉकेट में रखे एक मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस लोड था. जबकि प्रभाष कुमार के पास से एक लोडेड पिस्तौल व दो गोली बरामद किया गया. वहीं दोनो की जेब से तीन विभिन्न कंपनियों के मोबाइल व एक पॉलीथिन में रखे ग्यारह मोबाइल बरामद किये गये. छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, बलवाहाट प्रभारी सुमन कुमार, टेक्निकल सेल प्रभारी मंगलेश मधुकर, पुअनि नीतेश कुमार, सअनि सुशील कुमार सिंह, पुअनि रसाल भूषण, सअनि अरविंद मिश्रा सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement