18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर भी नहीं सुन रही सरकार -12 दिनों से अनशन, थाली पीटकर मानव श्रृंखला भी बनायी

सहरसा के डेंगराही घाट से आयुष कुमार सहरसा : अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड स्थित चानन पंचायत के डेंगराही घाट में अनशन के12वें दिन फरकिया वासियों ने लगभग पंद्रह किलोमीटर तक हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बना अपना समर्थन अनशन को दिया.वही इससे पूर्व बुधवार की रात फरकिया की महिलाओं व बच्चों ने थाली बजा कर […]

सहरसा के डेंगराही घाट से आयुष कुमार

सहरसा : अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड स्थित चानन पंचायत के डेंगराही घाट में अनशन के12वें दिन फरकिया वासियों ने लगभग पंद्रह किलोमीटर तक हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बना अपना समर्थन अनशन को दिया.वही इससे पूर्व बुधवार की रात फरकिया की महिलाओं व बच्चों ने थाली बजा कर अनशन का समर्थन किया और कुंभकर्णी सरकार को जगाने की कोशिश की.

हाथ से मिला हाथ

गुरुवार को सलखुआ प्रखंड के डेंगराही घाट पर 12वें दिन दिन के करीब बारह बजे से दो बजे तक बूढ़े, बच्चे, महिला, पुरुष हाथ में हाथ मिला डेंगराही अनशन स्थल से खगड़िया जिला के सीमावर्ती इलाका सुगर कौल तक सड़क के दोनों ओर खड़ा हो कर फरकिया के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम किया. वही मानव श्रृंखला के दौरान सभी ग्रामीण एक मांग – पुल निर्माण का जोर – जोर नारा लगाते दिखे. इसके बाद धाप बाजार के युवाओं ने मोटर साइकिल रैली निकाली जो चिड़ैया से लेकर डेंगराही घाट तक गई. इस मौके पर मुख्य अनशनकारी बाबू लाल शौर्य, रितेश रंजन, प्रवीण आनंद ने बताया कि बिहार के सीएम बे एक बार अपनी महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला लगाया था और पूरे प्रशासन को झोंक दिया था, परंतु इस बार फरकिया के वासियों ने अपनी वर्षों पुरानी मांग के लिए खुद से मानव श्रृंखला बनाया जो लगबग पंद्रह किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा रहा.

महिला अनशनकारियों की स्थिति गंभीर

बीते कई दिनों से सलखुआ प्रखंड के डेंगराही अनशन स्थल पर अनशनकारियों की स्थिति दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है.वही स्थिति गड़बड़ होते देख अनशन स्थल पर तैनात सलखुआ पीएचसी प्रभारी अनिल कुमार ने सभी अनशनकारियों को स्लाईन चढ़ाया.अनशन स्थल पर पहुंचे निजी डॉक्टर ने बताया कि महिला अनशनकारियों की स्थिति दयनीय है, यदि जल्द-से-जल्द इन्हें अस्पताल में समुचित इलाज नहीं कराया गया तो स्थिति हाथ से बाहर हो जायेगी.वही अनशन स्थल पर तैनात सलखुआ पीएचसी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सभी को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है, सुनैना देवी और चुनुर देवी की स्थिति बीती रात खराब हो गयी थी, परंतु अब खतरे से बाहर है.

पूर्व विधायक ने की सुशील मोदी से बात

डेंगराही स्थित अनशन स्थल पर गुरुवार दोपहर भाजपा नेता और पूर्व विधायक आलोक रंजन पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम अनशन स्थल पर मौजूद अनशनकारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.तत्पश्चात, अनशन स्थल से ही बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील मोदी से बात की और उन्हें अनशन संबंधी जानकारी दी.इस मौके पर पूर्व विधायक आलोक रंजन ने कहा कि वरीय नेताओं को यहां के हालात से वाकिफ कराया गया है, जल्द ही वरीय नेता भी अनशन स्थल पर पहुंचेंगे.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार संवेदनहीन हो चुकी है. परंतु भाजपा आपके साथ है और जब तक पुल नहीं बनेगा तब तक हम चैन से नहीं बैठने वाले है.पूर्व विधायक जे साथ सिमरी बख्तियारपुर नगर अध्यक्ष संजीव भगत सहित अन्य मौजूद थे.

अभियंता पहुंचे डेंगराही घाट

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता मोहित कुमार गुप्ता, उमेश यादव, संजय पासवान के अलावे पथ निर्माण निगम के सुनील कुमार मांझी के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार एवं जिला योजना पदाधिकारी जन्मजेय की एक टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार दोपहर बारह बजे के करीब पुल व सड़क निर्माण की दिशा में सर्वे करने डेंगराही पहुंची. टीम के सदस्यों ने अनशनकारियों से वार्ता करने की भी कोशिश की लेकिन अनशन पर बैठे लोगों ने कहा कि एक मांग – पुल निर्माण से नीचे कुछ कम बात से काम नहीं चलेगा जब तक पुल व सड़क निर्माण की दिशा में ठोस पहल नहीं होगी ये अनशन इसी तरह अनवरत जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें