शोभा की वस्तु बन कर रह गया कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र

नीतीश के सात निश्चयों में है शामिल, नहीं मिल रहा है फायदा पतरघट : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत सूबे के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बिहार कौशल विकास मिशन के तहत विभाग द्वारा क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत रामजानकी उच्च विद्यालय पिपरा के परिसर में लाखों की लागत से भव्य मकान बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 5:06 AM

नीतीश के सात निश्चयों में है शामिल, नहीं मिल रहा है फायदा

पतरघट : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत सूबे के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बिहार कौशल विकास मिशन के तहत विभाग द्वारा क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत रामजानकी उच्च विद्यालय पिपरा के परिसर में लाखों की लागत से भव्य मकान बना दिया गया. लेकिन जिस उद्देश्य से वह भवन बना, अब तक सफल नहीं हो सका है. योजना अपनी बदहाली एवं विभागीय अपेक्षा का शिकार बन कर रह गयी है. फिलहाल उस मकान में ताला लटका हुआ है. स्थानीय निवासी सह राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जयकृष्ण कुमार, राजेश कुमार बबलू, रविरंजन कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने बताया कि इस भवन में स्थानीय युवाओं के अलावा आसपास के दर्जनों छात्र-छात्रा रोजाना अपने कागजात के साथ पंजीकरण कराने एवं प्रशिक्षण लेने आते.
लेकिन प्रशिक्षण केंद्र में तालाबंदी देख कर निराश हो कर वापस घर लौट जाते हैं. जबकि सरकार द्वारा निर्धारित नामांकन की तारीख छह मार्च एवं वर्ग संचालन की निर्धारित तिथि 15 मार्च घोषित की गयी है. बावजूद आज तक एक भी छात्र-छात्रा का नामांकन एवं प्रशिक्षण तो दूर उक्त भवन के पूर्ण होने के बाद से अब तक ताला भी नहीं खोला गया है. जिसकी वजह से पूरी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. वहीं कई युवाओं ने बताया कि हमलोगों को डीआरसीसी से प्रशिक्षण पर जाने के लिए मैसेज आता है कि आप अपने निकटतम कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर जाकर नामांकन कराये. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आसपास के शिक्षित युवा दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version