खुलासा. चोरी के सामान की करते थे खरीद-बिक्री
Advertisement
बाइक के 11 इंजन के साथ पांडे कबाड़ी का संचालक गिरफ्तार
खुलासा. चोरी के सामान की करते थे खरीद-बिक्री बिजली का तार बेचने कबाड़ी बन पहुंचे लोगों के पीछे आकर पुलिस ने पांडे कबाड़ी में छापेमारी की. मौके पर बाइक के कई इंजन व पार्ट्स बरामद किये गये. वहीं आवश्यक कागजात नहीं देने पर पिता व पुत्र को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार कर लिया. […]
बिजली का तार बेचने कबाड़ी बन पहुंचे लोगों के पीछे आकर पुलिस ने पांडे कबाड़ी में छापेमारी की. मौके पर बाइक के कई इंजन व पार्ट्स बरामद किये गये. वहीं आवश्यक कागजात नहीं देने पर पिता व पुत्र को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार कर लिया.
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा के समीप कबाड़ी पांडे में छापेमारी कर बाइक के ग्यारह इंजन सहित अन्य सामानों के साथ कबाड़ी संचालक माता पांडे व उसके पुत्र धर्मेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बोरा में बिजली का तार लेकर पांडे कबाड़ी में बेचने गये हैं. सूचना पर जब दिवा गश्ती में तैनात सहायक पुलिस अवर निरीक्षक हरेश कुमार को सूचना देकर वहां भेजा गया.
पुलिस को देखते ही कबाड़ी में काम कर रहे लोग भागने लगे. पुलिस बल की तत्परता से कबाड़ी संचालक माता पांडे व उसके पुत्र धर्मेंद्र पांडे को पकड़ लिया गया. पुलिस को देखते ही संचालक का छोटा पुत्र बबलू पांडे उर्फ बीरेंद्र पांडेय भाग गया.
बाइक पार्ट्स भी बरामद
थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान विभिन्न बाइक का खुला ग्यारह इंजन, चार चक्का, टायर, रिम, दो स्पाक व्हील, दो एलॉय व्हील का पुराना रिम, 27 पीस सॉकर, एक होंडा पंपसेट, विभिन्न टीवी, लैपटाप एवं अन्य उपकरण का 17 किट, नौ किलो पिघला हुआ एल्यूमुनियम, इंजन का टूटा फूटा एल्मुनियम 16 किलो, एल्युमिनियम का तार आठ किलो बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बरामद सामानों के कागजात की मांग करने पर कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी मिलकर चोरी का सामान, रखने व बेचने का काम करता था. जो कानून के नजर में संज्ञेय अपराध है.
टैक्स की चोरी
थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान जब पुलिस पदाधिकारी ने दुकान के अनुज्ञप्ति की मांग की तो संचालक के द्वारा वाणिज्य कर सहायक आयुक्त सहरसा अंचल द्वारा निर्गत सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन नंबर 10513144196 सेंट्रल उपलब्ध कराया गया. जिसके अवलोकन से पाया गया कि अनुज्ञप्ति की समय सीमा 08 जनवरी 2014 तक ही थी. जिसके बाद निरस्त है. उन्होंने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के कारोबार कर संचालक सरकारी राजस्व को हानि पहुंचा रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी
कई बार हो चुकी है छापेमारी
जानकारी के अनुसार पूर्व में भी कई बार कबाड़ी पांडे में पुलिस छापेमारी कर चुकी है. कई बार संचालक व उसके सहयोगी जेल भी जा चुके हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. इसके पिछले रिकार्ड को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि कबाड़ी में दर्जनों ट्रक व अन्य चारपहिया वाहन भी टुकड़े टुकड़े में है. जिसकी भी जांच की जायेगी. वहीं कबाड़ी को सील करने के लिए वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश लिया जा रहा है. निर्देश मिलते ही सील कर दिया जायेगा.
चोरी से लोग हैं परेशान
सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार बाइक की चोरी से लोग परेशान थे. वहीं पुलिस भी चोरी की बाइक बरामद करने व चोर को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. बाइक चोरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो औसतन प्रतिदिन थाना क्षेत्र के किसी न किसी जगह से बाइक की चोरी होती थी. सूत्रों के अनुसार चोर पूर्व से चोरी की बाइक को ठिकाना लगाने के लिए तैयार रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement