सिमरी : मंगलवार को अनशन के समर्थन में अनशन स्थल डेंगराही घाट नदी के किनारे दर्जनों की संख्या में युवा, बच्चे अर्ध नग्न अवस्था में हाथ में तख्ती बैनर लेकर रोषपूर्ण प्रर्दशन किया. जनसंघर्ष अभियान के सदस्य सुनील कुमार के नेतृत्व में अर्ध नग्न प्रर्दशन कर रहे लोगों ने हुंकार भरते हुए कहा कि ये कोई मामूली जनआंदोलन नही है.
यह फरकियावासियों की आजादी का आन्दोलन है. जो मांग पूरी होने तक अनवरत जारी रहेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उनके इन मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक वो अनशन नहीं तोड़ेंगे. वहीं बच्चे बूढ़े और नौजवान ने अर्धनग्न होकर सरकार पर विरोध जताया. मौके पर समाजसेवी एस कुमार, भूतपूर्व मुखिया बबली सिंह, ललन कुमार, विजय राम, कैलाश पासवान, रामभरोस महतो, अर्जुन यादव, रामनंदन सिंह, युगेश्वर यादव, भरत सिंह जोशी, प्रो योगेश चंद्र गुप्ता, मिथुन शर्मा आदि मौजूद रहे.