मेनहा गांव के पास हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट ली बाइक

सत्तर कटैया : बिहरा थाना क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है.जिसके कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर हो रहे हैं. गुरुवार की देर शाम सहरसा-लौकहा पथ पर मेनहा गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर खोनहा निवासी विकास कुमार का बाइक लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:51 AM

सत्तर कटैया : बिहरा थाना क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है.जिसके कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर हो रहे हैं. गुरुवार की देर शाम सहरसा-लौकहा पथ पर मेनहा गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर खोनहा निवासी विकास कुमार का बाइक लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार विकास देर शाम सहरसा से घर वापस हो रहा था.

वह जैसे ही मेनहा के पास पहुंचा, पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर हथियार सटा दिया और पहले मोबाइल व जेब से दो हजार नगदी छीन लिया. फिर कुंदा से प्रहार कर गाड़ी से नीचे उतार दिया और बाइक लेकर भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस को विकास ने सारी जानकारी देते हुए बताया कि हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक, मोबाइल व दो हजार नकदी छीन लिया है. इस लूटकांड को लेकर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

बाइक की चोरी: सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कला भवन के सामने से गोबरगढ़ा निवासी नरेश कुमार की बाइक (बीआर 19 जी 3334) की चोरी हो गयी. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि होली मिलन समारोह में वह भाग लेने कला भवन गया था.

Next Article

Exit mobile version