वितरहित शिक्षक कॉपी जांच का करेंगे बहिष्कार

सोनवर्षाराज : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा वित रहित इंटर कॉलेज के अधिग्रहण के विरूद्ध दिये गये बयान से क्षुब्ध होकर शनिवार को विराटपुर स्थित इन्टर कॉलेज के शिक्षक शिक्षेत्तर कर्मचारियों ने मुख्य मंत्री का पुतला दहन किया. साथ ही उपस्थित वितरहित शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की इन्टर के उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 5:53 AM

सोनवर्षाराज : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा वित रहित इंटर कॉलेज के अधिग्रहण के विरूद्ध दिये गये बयान से क्षुब्ध होकर शनिवार को विराटपुर स्थित इन्टर कॉलेज के शिक्षक शिक्षेत्तर कर्मचारियों ने मुख्य मंत्री का पुतला दहन किया. साथ ही उपस्थित वितरहित शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की इन्टर के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का बहिष्कार किया जायेगा. पुतला दहन कार्यक्रम माण्डवी रंजीत इन्टर महाविधालय के संस्थापक सचिव रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी.

मौके पर राधाकांत मिश्र, मुक्तेश्वर सिंह, अमरेन्द्र झा, हरे राम यादव, श्यामल किशोर सिंह, खगेस प्रसाद सिंह, हेमचन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, बेदानंद यादव , प्रशांत कुमार सिंह, जय कुमार भारती, मो जब्बार अंसारी, मो मुरशीद आलम, जाबेद अख्तर, अमरदीप कुमार सिंह ,रिकु कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version