हुड़दंगियों व शराबियों पर रहेगी नजर

सहरसा : शांतिपूर्ण व शराबमुक्त होली मनाने को लेकर सदर थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी मो जहांगीर आलम, मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष भाई भरत की संयुक्त अध्यक्षता व पुअनि नीतेश कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में हरेक साल की तरह इस साल भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 5:53 AM

सहरसा : शांतिपूर्ण व शराबमुक्त होली मनाने को लेकर सदर थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी मो जहांगीर आलम, मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष भाई भरत की संयुक्त अध्यक्षता व पुअनि नीतेश कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में हरेक साल की तरह इस साल भी होली शांतिपूर्ण व आपसी भाइचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते अधिकारियों ने कहा कि होली पर प्रशासन की नजर है. खासकर होली के आर में उपद्रव मचाने वाले हुड़दंगियों व शराबियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. वही बाइकर्स गैंग बख्शे नहीं जायेंगे.

होली को लेकर विशेष गश्ती की व्यवस्था की गयी है. वही सिविल ड्रेस, पैंथर व अतिरिक्त बाइक जवानों की तैनाती की गयी है, जो सभी हरकतों पर मुहल्ला में नजर रखेगी. वही किसी तरह की परेशानी होने पर अविलंब सूचित करे. मौके पर पुअनि नीतेश कुमार, राजेश भारती, जाप के हरिहर गुप्ता, जितेंद्र भगत, भाजपा के राजीव रंजन साह, कुश मोदी, शक्ति गुप्ता, राजद के रघुनंदन यादव, बजरंग गुप्ता, कांग्रेस के हीरा प्रभाकर, अर्जून चौधरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version