कॉलेज कर्मी, अधिवक्ता सहित तीन घरों में लाखों की चोरी
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में होली पर चोरों ने कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी. चोरों ने लक्ष्मीनाथ नगर वार्ड नंबर छह में दो घरों का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कंदाहा महिषी निवासी रूपेश कुमार ने […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में होली पर चोरों ने कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी. चोरों ने लक्ष्मीनाथ नगर वार्ड नंबर छह में दो घरों का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कंदाहा महिषी निवासी रूपेश कुमार ने कहा कि वह बीते तीन साल से रोमा सिंह के मकान में किराये पर रहते हैं.
13 मार्च को सपरिवार होली के अवसर पर अपने गांव कंदाहा चले गये थे. मंगलवार को वापस आने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा था. खोजबीन के दौरान पाया कि लगभग पांच भर सोने के जेवरात, बीस भर चांदी के जेवरात, 45 हजार नकदी, कीमती कपड़े की चोरी हो गयी. वहीं इसके बगल में सर्वनारायण सिंह कॉलेज के कर्मी रवींद्र सिंह के घर से भी चेारो ने एक एलइडी टीवी, चार हजार नकद की चोरी कर ली. कॉलेज कर्मी ने बताया कि होली के छुट्टी में घर गया था.
घर में कोई नहीं था. इधर कायस्थ टोला निवासी अधिवक्ता राजू वर्मा के घर भी चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि बीते दस मार्च को होली के अवसर पर सपरिवार अपने पैतृक घर बड़गांव बसनही गये थे. सूचना मिली कि घर में चोरी हो गयी है. सूचना पर जब सहरसा स्थित आवास पहुंचा तो पाया कि पत्नी का मंगटीका, चेन, चार अंगूठी, 27 हजार नकदी व कीमती कपड़े गायब थे. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के निर्देश पर सअनि सुशील सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की.
बाइक की चोरी : सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कपड़ापट्टी स्थित खेतान मार्केट से अरुण खेतान की बाइक (बीआर 39 एफ 4623) की चोरी हो गयी. बाइक मालिक ने बताया कि वह बाइक खड़ी कर अपने दुकान पर था. कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक गायब थी.