दो दिवसीय कोसी महोत्सव का पर्यटन मंत्री करेंगी उदघाटन

आज शुरू होगा महोत्सव सहरसा : जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कोसी महोत्सव का उदघाटन आज मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में राज्य सरकार की पर्यटन मंत्री अनीता देवी द्वारा किया जायेगा. जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय कोसी महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मौके पर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 4:52 AM

आज शुरू होगा महोत्सव

सहरसा : जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कोसी महोत्सव का उदघाटन आज मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में राज्य सरकार की पर्यटन मंत्री अनीता देवी द्वारा किया जायेगा. जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय कोसी महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री सह उर्जा वाणिज्य मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर, आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर महोत्सव के उदघाटन समारोह की शोभा बढ़ायेगें. वहीं गरिमामय उपस्थिति के रूप में क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, सुपौल की सांसद रंजीत रंजन का नाम भी आमंत्रण कार्ड पर अंकित है.
साथ ही जिप अध्यक्ष अरहुल देवी, नगर परिषद अध्यक्ष राजू महतो के साथ साथ सभी विधायक को भी महोत्सव के उद्घाटन समारोह के लिये जिला प्रशासन ने आमंत्रित किया है. साढ़े चार बजे संध्या में महोत्सव के उद्घाटन व अतिथियों के उदबोधन के बाद कोसी महोत्सव के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या की महफिल सजायी जायेगी. हालांकि कोई नामचीन कलाकारों की महोत्सव में उपस्थिति दर्ज नहीं करने की खबर से पहले ही कोसी क्षेत्र के कला प्रेमियों में निराशा का भाव है.

Next Article

Exit mobile version