दो घरों से ” दो लाख से अधिक के जेवरात चोरी
खेत में फेंका मिला बक्सा, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई पतरघट : ओपी क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर पांच में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो अलग-अलग परिवारों के दो घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम देकर पौने दो लाख से ऊपर के जेवरात, नकदी, कीमती कपड़ा सरकारी कागजात […]
खेत में फेंका मिला बक्सा, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पतरघट : ओपी क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर पांच में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो अलग-अलग परिवारों के दो घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम देकर पौने दो लाख से ऊपर के जेवरात, नकदी, कीमती कपड़ा सरकारी कागजात सहित मोबाइल के अलावा अन्य सामान उड़ा लिये. वार्ड नंबर पांच बस्ती निवासी भोला सिंह के घर में चोरों द्वारा किवाड़ का कुंडी उखाड़ कर घर से दो वीआइपी को निकाल कर उसके ताला को तोड़ कर उसमें से सोना चांदी के सभी जेवरात,
नकदी पच्चीस हजार, कीमती दस साड़ी के अलावा सरकारी कागजात निकाल कर दोनों वीआइपी को घर से दूर पिछवाड़े में फेंक दिया. चोरी गये सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख से ऊपर पीड़ित द्वारा बतायी गयी है. वहीं दूसरी घटना को उसी आंगन में चोरों द्वारा पीड़ित गृहस्वामी दिलीप सिंह के घर में मेन गेट का कुंडी तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
जिसमें उनके घर से उनका गहना नकदी कपड़ा सहित निजी मोबाइल जिसका मोबाइल नंबर 9939642696 है, चोरी कर लिया. पीड़ित द्वारा चोरी गये सामान की कीमत लगभग तीस हजार बतायी गयी. परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के क्रम में घर के पिछवाड़े मक्का खेत में दोनों व आइपी टूटा हुआ फेंका मिला. परिजनों ने घटना की सूचना पतरघट ओपी प्रभारी को दी. सूचना पाते ही ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने मुंशी नवीन सिंह, चौकीदार हरेराम पासवान व जगरनाथ पासवान को भेजा. ग्रामीणों ने पतरघट पुलिस से चोरों का पता कर उस पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ साथ चोरी की गयी सामान की बरामदगी की मांग की है. इस बाबत ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.