जलजमाव से परेशानी

बारिश ने खोली विभाग की पोल पतरघट : बुधवार की सुबह आयी बारिश की वजह से प्रखंड मुख्यालय स्थित अतलखा-मधेपुरा मुख्य सड़क मार्ग के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के समीप जल जमाव हो गया है. इसके कारण राहगीरों सहित स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को घुटने भर से ज्यादा पानी से होकर आने जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 6:20 AM
बारिश ने खोली विभाग की पोल
पतरघट : बुधवार की सुबह आयी बारिश की वजह से प्रखंड मुख्यालय स्थित अतलखा-मधेपुरा मुख्य सड़क मार्ग के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के समीप जल जमाव हो गया है. इसके कारण राहगीरों सहित स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को घुटने भर से ज्यादा पानी से होकर आने जाने की परेशानी होती है.
मुख्य सड़क मार्ग के दोनों तरफ बसे लोगों को बेमौसम की पहली बारिश में ही नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. जबकि बरसात का मौसम आने पर यहां की स्थिति की सहज कल्पना की जा सकती है. मालूम हो कि इस मुख्य सड़क मार्ग से होकर रोजाना प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ी गुजरती है. फिर भी इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, जबकि जल जमाव वाले क्षेत्र के समीप ही यूबीजीबी बैंक, स्टेट बैंक का एटीएम, सीडीपीओ कार्यालय, शिक्षा विभाग का बीआरसी कार्यालय, मध्य विद्यालय पतरघट सहित अन्य स्कूल व कार्यालय हैं. उसके अलावा उक्त सड़क मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग के साथ-साथ बड़ी गाड़ी व छोटी गाड़ी सहित स्कूली बच्चों का आना जाना लगा रहता है.
स्थानीय बाजार वासी जाप नेता भोलू राउत, मो कलाम, पवन मुखिया, ललन मुखिया, भूषण मुखिया, ललित साह आदि ने बताया कि मुख्य सड़क के दोनों तरफ कुछ लोगों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिए जाने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. इसके कारण पूरे बाजार का पानी उसी जगह पर आकर जमा हो जाता है. जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों के परिजन नारकीय जीवन बिताने को विवश हैं.
लोगों का कहना था कि अगर सड़क के दोनों तरफ पक्का नाला का निर्माण हो जाता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. पीड़ित लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल जमाव के कारण हो रही दिक्कतों का समाधान की सूचना दिये जाने के बाद भी पानी निकासी नहीं करवाई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version