सड़क हादसे में युवा व्यवसायी की मौत
सहरसा : शहर के डीबी रोड स्थित अनुराग गली में कमाल आर्ट्स के प्रोपराइटर हकपाड़ा निवासी मो कमालउद्दीन का असमायिक निधन शनिवार की अहले सुबह संग्रामपुर अररिया के समीप सड़क दुर्घटना में हो गया. जानकारी के अनुसार व्यवसाय के सिलसिले में वह पटना से वापस निजी वाहन से आ रहे थे. संग्रामपुर एनएच के समीप […]
सहरसा : शहर के डीबी रोड स्थित अनुराग गली में कमाल आर्ट्स के प्रोपराइटर हकपाड़ा निवासी मो कमालउद्दीन का असमायिक निधन शनिवार की अहले सुबह संग्रामपुर अररिया के समीप सड़क दुर्घटना में हो गया. जानकारी के अनुसार व्यवसाय के सिलसिले में वह पटना से वापस निजी वाहन से आ रहे थे. संग्रामपुर एनएच के समीप वाहन में कुछ गड़बड़ी आ गयी. जिसके बाद वह वाहन से नीचे उतरकर खड़े होकर चालक से बात कर रहे थे. बगल में सरिया व अन्य सामान लदा टैक्टर खड़ा था. इसी दौरान एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और ट्रैक्टर में ठोकर मार दिया.
ठोकर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का टेलर मो कमाल के शरीर पर जा गिरा और वह उसके नीचे दब गये. उस समय वहां खड़े एक मजदूर ने ट्रक को रोकना चाहा तो वह भी उसकी चपेट में आ गया. सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस ने क्रेन से उसे हटा कर शव बाहर निकाला. लोगों की सूचना पर ट्रक को फूलपरास में प्रशासन ने जब्त कर लिया है. मृतक काफी मिलनसार व सामाजिक व्यक्ति थे. निधन की सूचना मिलते ही उसके गांव सहित शहर में शोक की लहर दौड़ गयी. निधन पर जाप नेता मो महबूब आलम, कुमार अमरज्योति, मो अम्मार, गोविंद झा, विकास कुमार, नंद किशोर दास, सोनू चौधरी, प्रणव प्रताप राघव, सुधांशु कुमार, मयंक प्रकाश, अभिषेक वर्द्वन सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है.