बीएसओ ने दुकान की जांच कर की कार्रवाई की अनुशंसा
सिमरी : अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत के डीलर श्रीचंद्र यादव की उनके लाभुकों ने लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी. इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने इसकी जांच की. इससे पूर्व डीलर के विरुद्ध शिकायत को स्थानीय मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने भी सही मान कर अग्रेतर […]
सिमरी : अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत के डीलर श्रीचंद्र यादव की उनके लाभुकों ने लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी. इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने इसकी जांच की. इससे पूर्व डीलर के विरुद्ध शिकायत को स्थानीय मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने भी सही मान कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को अनुशंसित किया था. मंगलवार को दोपहर बाद डीलर श्रीचंद्र के दुकान की जांच करने पहुंचे तो बीएसओ ने देखा कि दुकान का बोर्ड दुकान के बाहरी छज्जे पड़ रखा हुआ था.
ना तो उस में स्टॉक दरसाया गया था और ना ही वितरण की जानकारी उसमें लिखी थी. बीएसओ ने लाभुकों से उसके कार्ड की जांच कर बयान लिया. इस क्रम में अधिकतर लाभुकों ने डीलर श्रीचन्द्र यादव के द्वारा खाद्यान्न व किरासन तेल वितरण में धांधली करने कि शिकायत की. कुछ लाभुकों का कहना था कि हमलोगों का किरासन कूपन डीलर जांच के नाम पर रख लिया है. वहीं कुछ लाभुकों ने कहा कि हमारे निरक्षर होने का फायदा उठा कर डीलर एक माह का खाद्यान्न देकर अन्य माह का भी कार्ड पर चढ़ा देता है. हमलोग इस डीलर के धांधली से परेशान हो गये हैं.