देहमंडी पुलिस की शिथिलता से हो रही गुलजार
कार्रवाई नहीं होने से गुलजार हुई मंडी, बिचौलिये हुए सक्रिय नहीं हुई सीतामढ़ी की लड़की के व्यापारी फिरोज की गिरफ्तारी सहरसा : शहर रेड लाइट एरिया से अभिशप्त है. चंद घरों में सिमटी यह घिनौनी करतूत संक्रामक रोग की तरह फैलती जा रही है. लेकिन प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अवैध रूप से चल […]
कार्रवाई नहीं होने से गुलजार हुई मंडी, बिचौलिये हुए सक्रिय
नहीं हुई सीतामढ़ी की लड़की के व्यापारी फिरोज की गिरफ्तारी
सहरसा : शहर रेड लाइट एरिया से अभिशप्त है. चंद घरों में सिमटी यह घिनौनी करतूत संक्रामक रोग की तरह फैलती जा रही है. लेकिन प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अवैध रूप से चल रहे इस देहमंडी के खात्मे का प्रयास नहीं कर रहा है. बस, शिकायत पर छापेमारी करना भर ही अपना कर्तव्य समझती है.
अश्लील हरकतों से परेशान हैं लोग: सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग पर शहर के वार्ड नंबर 26 में सड़क के ठीक किनारे लाल बत्ती क्षेत्र का लगातार विस्तार होता जा रहा है. सड़क के दोनों ओर सजी-संवरी लड़कियां अंग प्रदर्शन करती हर आने-जाने वालों को बुलाती हैं.
उधर से गुजरने वाले लोगों पर फब्तियां कसना और अश्लील बातें करना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है. बंद गाड़ी में बैठे लोग तो तेजी से इस इलाके को पार कर लेते हैं. लेकिन साइकिल, बाइक या पैदल राहगीर को उनकी अश्लील हरकतों का सामना करना ही पड़ता है. इस इलाके के ऊंची पहुंचवाले कुछ लोग इन्हें संरक्षण देते हैं.
दोबारा नहीं की छापेमारी: देह-व्यापार करनेवाली युवती व महिलाओं के बारे में प्रशासन को सब पता है.बाहर से खरीद कर लायी गयी लड़कियों की बरामदगी के क्रम में बाहर की पुलिस के साथ मिल कर स्थानीय पुलिस ने कई बार छापेमारी भी की है. अभी बीते 22 मार्च को इस रेड लाइट एरिया से एक लड़की भाग कर बाहर की बस्ती में आ गयी थी. लड़की ने लोगों को आपबीती बतायी तो लोगों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने छापेमारी भी की. लेकिन सीतामढ़ी की उस लड़की को पटना से लाने वाले शख्स फिरोज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. छापेमारी के क्रम में सारी सेक्सवर्कर मंडी छोड़ फरार हो गयी. लेकिन एक गिरफ्तार कर ली गयी. हालांकि उसी दिन पुलिस अधिकारी ने कहा था कि रेड लाइट एरिया में सघन छापेमारी होती रहेगी. लड़की की खरीद-फरोख्त में संलिप्त फिरोज की हर हाल में गिरफ्तारी होगी. इन्हें फिर से बसने नहीं दिया जायेगा. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद न तो दोबारा छापेमारी हुई और न ही फिरोज की गिरफ्तारी ही की जा सकी है.
तीसरे दिन से ही बढ़ गयी सक्रियता
पुलिस की शिथिलता से लड़की की बरामदगी के बाद रेड लाइट एरिया में फिर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि दो दिनों तक रेड लाइट एरिया का इलाका सुनसान पड़ा रहा. लेकिन तीसरे दिन से ही देहमंडी फिर से गुलजार हो गयी. सज-संवर कर लड़कियों का सड़क किनारे बैठना और आते-जाते लोगों को अश्लील हरकत कर बुलाने का गंदा कारोबार जारी है. सबसे बड़ी परेशानी उस देहमंडी के इर्द-गिर्द बसे स्थायी व संभ्रांत लोगों को है. जिन्हें हर छोटे-बड़े काम के लिए रेड लाइट एरिया को क्रॉस करना और वेश्याओं की हरकतों का सामना करना ही होता है. इस होकर गुजरने वाले स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी शर्म से सिर झुकाना ही पड़ रहा है. समाज के इस कलंक को धोने के लिए प्रशासन की लापरवाही समझ से परे है.