अग्निपीड़ितों को मदद
शरद के निर्देश पर जदयू ने बांटी राहत सामग्री डरहार में रविवार को अग्निकांड के बाद पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधि आगे आये हैं. घर-बार गंवा चुके लोगों के जख्मों पर मरहम लगा रहे हैं. नवहट्टा : राज्यसभा सांसद शरद यादव के निर्देश पर डरहार के वार्ड संख्या छह एवं सात के […]
शरद के निर्देश पर जदयू ने बांटी राहत सामग्री
डरहार में रविवार को अग्निकांड के बाद पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधि आगे आये हैं. घर-बार गंवा चुके लोगों के जख्मों पर मरहम लगा रहे हैं.
नवहट्टा : राज्यसभा सांसद शरद यादव के निर्देश पर डरहार के वार्ड संख्या छह एवं सात के अग्निपीड़ित परिवारों के बीच सोमवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया के नेतृत्व मे पार्टी नेताओं ने सभी पीड़ित परिवारों से मिल अगलगी की घटना पर अफसोस जताते उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया. पार्टी जिलाध्यक्ष श्री मुखिया ने चार सौ अग्निपीड़ित परिवारों के बीच धोती, साड़ी, चूड़ा, शक्कर, मोमबत्ती, सलाई सहित अन्य सामग्री का पैकेट बांटा.
उन्होंने कहा कि डरहार में आग ने सैकड़ों परिवार को बेघर कर दिया है. जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया. श्री मुखिया ने बताया कि सांसद शरद यादव को जब डरहार में आग लगने की सूचना मिली तो उन्होंने जिलाध्यक्ष सहित प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को अविलंब डरहार पहुंच पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. दूसरी तरफ जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक की जिप सदस्या रोजी खान ने डरहार गांव में कैंप किया है. मालूम हो कि रविवार को चूल्हे से निकली चिनगारी से डरहार गांव में दोपहर आग लग गयी. जिसमें दो सौ से अधिक परिवार का घर जल गया. इस मौके पर जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव इस्तियाक खान, अशोक पासवान, आभा सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुरेश लाल, जिला पार्षद धीरेंद्र कुमार यादव, विपिन कुमार सिंह, शैलेंद्र यादव, मंसूर खान, शंभु कामत, विनोद मंडल, मो बबलु, मो जव्वार, दीपक कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.