बड़े शहरों की श्रेणी में शामिल होगा सहरसा
शहरी क्षेत्र का होगा विस्तार तैयार हो रहा है मास्टर प्लान स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा कैबिनेट को नये प्लानिंग में कहरा, सत्तरकटैया व सौर प्रखंड के 79 राजस्व ग्राम को किया जायेगा शामिल सहरसा : बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए शहरी इलाकों के विस्तार किये जाने वाले पांच शहरों के सहरसा को भी शामिल […]
शहरी क्षेत्र का होगा विस्तार
तैयार हो रहा है मास्टर प्लान स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा कैबिनेट को
नये प्लानिंग में कहरा, सत्तरकटैया व सौर प्रखंड के 79 राजस्व ग्राम को किया जायेगा शामिल
सहरसा : बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए शहरी इलाकों के विस्तार किये जाने वाले पांच शहरों के सहरसा को भी शामिल किया गया है. मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. स्वीकृति के लिए इसे जल्द ही कैबिनेट में भेजा जायेगा. राज्य सरकार के नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, गया, आरा व शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया था. शहरी क्षेत्र के विकास के प्रस्ताव को पूर्व में ही नगर विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली बैठक में मंजूरी दी जा चुकी है. नगर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित बिहार शहरी योजना व विकास बोर्ड के द्वारा जिले के क्षेत्र का निर्धारण किया जा चुका है.
अब मास्टर प्लान तैयार कर इसे कैबिनेट के पास भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस मास्टर प्लान में एरिया का विकास किस आधार पर होगा. शहर का कौन क्षेत्र आवासीय होगा और कौन क्षेत्र व्यवसायिक होगा. किस क्षेत्र को खुला रखा जाना है. मास्टर प्लानिंग में इन सभी बिंदुओं पर खास ध्यान रखा जायेगा.
294.19 वर्ग किमी में होगी प्लानिंग
शहरी क्षेत्र के नये प्लानिंग को देखते हुए जिले में 294.19 वर्ग किलोमीटर का निर्धारण कर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. इस प्लानिंग एरिया में सहरसा जिला के जिस हिस्से को शामिल किया गया है. उसमें सदर प्रखंड क्षेत्र के नगर निकाय के अलावा सतरकटैया प्रखंड क्षेत्र के 21 राजस्व ग्राम, कहरा प्रखंड के 34 राजस्व ग्राम के अलावा सौरबाजार प्रखंड के 24 राजस्व ग्राम को शहरी मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. मास्टर प्लान को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शहरी क्षेत्र का विस्तार हो जायेगा. मास्टर प्लान की मंजूरी के बाद सरकार शहर के विस्तार के कामों में लग जायेगी. यदि यह सब कुछ हो गया तो आने वाले दिनों में सहरसा भी बड़े शहरों की श्रेणी में शामिल हो जायेगा.