सरकार से अनुमति मिलते शुरू होगी स्नातकोत्तर की पढ़ाई : कुलपति

डेहरी कार्यालय: बिहार सरकार से अनुमति मिलते ही महिला कॉलेज डालमियानगर सहित अन्य आवश्यकता वाले कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. उक्त बातें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने बुधवार को स्थानीय महिला कॉलेज में उनके सम्मानम में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 10:08 AM
डेहरी कार्यालय: बिहार सरकार से अनुमति मिलते ही महिला कॉलेज डालमियानगर सहित अन्य आवश्यकता वाले कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. उक्त बातें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने बुधवार को स्थानीय महिला कॉलेज में उनके सम्मानम में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अध्यापन के अलावे कॉलेजों में संगीत को भी महत्व दिया जायेगा. मौके पर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य व संगीत ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कॉलेज के प्राचार्य ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न दे कर कुलपति को सम्मानित किया. विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सीसीडीसी प्रो जमील अख्तर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो अजीत सिंह ने किया. शिक्षकों की तरफ से प्रो विमल सिंह व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की तरफ से अखिलेश पांडेय ने कुलपति को सम्मानित किया. मौके पर प्रो पुष्प महाराज, वीणा पांडेय, गीता पांडेय, मधु सिंह, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version