विरोध: नगर पर्षद में पार्षद व संस्थान के लोग भिड़े, दोनों के बीच हुआ हंगामा, गेट बंद कर युवाओं ने किया प्रदर्शन
सासाराम कार्यालय: नगर पर्षद का परिसर बुधवार को रणभूमि में बदल गया. महाभारत (शिक्षण संस्थान) के बैनर तले युवा नाजिया बेगम के बतौर मुख्य पार्षद बोर्ड की अध्यक्षता करने का विरोध कर रहे थे. संस्था के निदेशक संजीव कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में युवा नगर पर्षद कार्यालय का गेट बंद कर प्रदर्शन कर […]
सासाराम कार्यालय: नगर पर्षद का परिसर बुधवार को रणभूमि में बदल गया. महाभारत (शिक्षण संस्थान) के बैनर तले युवा नाजिया बेगम के बतौर मुख्य पार्षद बोर्ड की अध्यक्षता करने का विरोध कर रहे थे. संस्था के निदेशक संजीव कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में युवा नगर पर्षद कार्यालय का गेट बंद कर प्रदर्शन कर रहे थे.
निदेशक द्वारा अपने भाषण में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने व वार्ड 16 की पार्षद जुलेखा बेगम के साथ अभद्र व्यवहार व हाथापाई करने से नाराज पार्षद प्रदर्शनकारियों से भिड़ गये. मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों तरफ से हाथापाई होने लगी. पुलिस ने निदेशक के साथ पार्षद वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया को भी हिरासत में ले लिया. थोड़ी देर के लिए नगर पर्षद के कार्यालय परिसर से लेकर पुराने जीटी रोड तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
जानकारी के अनुसार, महाभारत के लोग सुबह 10:30 बजे ही नगर पर्षद कार्यालय में तालाबंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिये थे. बोर्ड की बैठक 12 बजे से होनी थी. धीरे-धीरे पार्षद जुट रहे थे. कार्यालय में तालाबंद व प्रदर्शन को देख मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह की अगुवाई में पार्षदों का शिष्टमंडल डीएम से मिल कर गतिरोध को दूर कराने की मांग की. पार्षदों के नगर पर्षद में लौटने पर महाभारत के निदेशक ने अपने भाषण में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल लगा तार जारी रखा. महिला पार्षद से कुछ लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार करने से पार्षद भड़क गये.