धगजरी गांव में ताड़ी पीने से चार बच्चे बीमार

बकरी चराने के दौरान अज्ञात व्यक्ति के कहने पर पी ली ताड़ी कहरा : सोनबरसा कचहरी ऑफिस क्षेत्र के धगजरी गांव में बुधवार शाम बकरी चरा रहे चार बच्चे जहरीली ताड़ी पीने से बीमार हो गये. बच्चे को बीमार देख उनके अभिभावक इलाज के लिए सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 6:06 AM

बकरी चराने के दौरान अज्ञात व्यक्ति के कहने पर पी ली ताड़ी

कहरा : सोनबरसा कचहरी ऑफिस क्षेत्र के धगजरी गांव में बुधवार शाम बकरी चरा रहे चार बच्चे जहरीली ताड़ी पीने से बीमार हो गये. बच्चे को बीमार देख उनके अभिभावक इलाज के लिए सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां चारों बच्चों का इलाज कराया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 12 वर्षीय रंजन कुमार, 12 वर्षीय जितेंद्र कुमार, 12 वर्षीय विनीत कुमार व 10 वर्षीय आयुष कुमार बकरी चराने गांव के ही करजैन गाछी में गये थे.
जहां पूर्व से एक बर्तन में ताड़ी रखा हुआ था. एक अज्ञात आदमी ने उन लोगों को ताड़ी पीने कहा. बच्चों ने बात को गंभीरता से लिए बिना आदमी की बातों में आकर थोड़ा-थोड़ा ताड़ी पी लिया. बकरी चराकर घर लौटने के बाद चारों की हालत खराब होने लगी. परिजनों द्वारा पूछने पर बच्चों ने सारी बात बतायी तो उनके परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल सोनबरसा कचहरी ओपी पुलिस को दी और बच्चों को इलाज के लिए सहरसा ले गये. जहां आयुष कुमार को ठीक होने के बाद बुधवार रात को ही छोड़ दिया गया. वहीं रंजन कुमार, जितेंद्र कुमार व अरविंद कुमार को और इलाज के लिए रख लिया गया. सोनबरसा कचहरी ओपी अध्यक्ष पंच लाल की छुट्टी में रहने के कारण मौजूद सोनबरसा कचहरी ओपी पुलिस ने बताया कि घटना से संबंधित जांच की जा रही है एवं अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version