13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बनगांव में पुलिस पर हमला, जवाबी कार्रवाई में कारबाइन सहित कुख्यात चढ़ा पुलिस के हत्थे

सहरसा : बिहार में गुरुवार की देर रात सहरसा पुलिस द्वारा बनगांव में की गयी कार्रवाई में कुख्यात अमित झा सहित अन्य अपराधियों को कारबाइन, पिस्टल व कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना […]

सहरसा : बिहार में गुरुवार की देर रात सहरसा पुलिस द्वारा बनगांव में की गयी कार्रवाई में कुख्यात अमित झा सहित अन्य अपराधियों को कारबाइन, पिस्टल व कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बनगांव स्थित अपराधी अमित रंजन उर्फ बाबू झा के घर पर कुछ अपराधी वारदात की योजना बना रहे है. इसके बाद की गयी कार्रवाई में पुलिस बलों द्वारा अमित रंजन के घर की घेराबंदी कर ली गयी.

इसकी भनक लगते ही अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी गयी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अमित झा जख्मी होकर फरार हो गया. जिसे सर्च अभियान के दौरान बनगांव पश्चिमी टोला से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा जख्मी अमित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया.

इस दौरान अमित रंजन के घर पर पुलिस ने अपराधी अमित रंजन, गौतम नाथ झा, नवहट्टा के रमौती निवासी मो कौसर, हटियागाछी निवासी अखलाक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल पर अपराधियों द्वारा प्रयुक्त किया गया कारबाइन, पिस्टल, 29 जिंदा कारतुस, सात मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.

एसडीपीओ विश्वास ने बताया कि देर रात हुई कार्रवाई में अपराधियों के निशानदेही पर अमित झा के सहयोगी राहुल झा को बंफर चौक व रखवाला ठाकुर को मारुफगंज से सफारी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कुख्यात रोहित झा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है. फिलवक्त पुलिस रोहित सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ज्ञात हो कि जख्मी हालत में गिरफ्तार कुख्यात अमित झा की तलाश अनिल मुखिया हत्याकांड के अलावा इंडसइंड बैंक के कर्मी नीरज सिंह हत्याकांड में थी. अभियान में सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार, नवहट्टा थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, सुमन कुमार, नीतेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें