20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद बाहुबली के शूटर के रूप में चर्चित हुआ अमित झा

इंडसइंड बैंक कर्मी नीरज झा पर लूट के दौरान गोलीबारी के बाद फिर से चर्चा में आये अमित झा की तलाश पुलिस को पहले से ही थी. नीरज की मौत के बाद हुए हंगामे ने पुलिस को सक्रिय कर दिया. गिरफ्तारी के गठित कमेटी को आखिरकार सफलता मिली. सहरसा : गांव की सड़कों पर अंधेरा […]

इंडसइंड बैंक कर्मी नीरज झा पर लूट के दौरान गोलीबारी के बाद फिर से चर्चा में आये अमित झा की तलाश पुलिस को पहले से ही थी. नीरज की मौत के बाद हुए हंगामे ने पुलिस को सक्रिय कर दिया. गिरफ्तारी के गठित कमेटी को आखिरकार सफलता मिली.
सहरसा : गांव की सड़कों पर अंधेरा का फायदा उठा छिनतई कर अपराध की दुनिया में पांव जमाने की कोशिश में लगा मुरादपुर निवासी अमित झा जिले की पुलिस के लिए वर्ष 2008 में ही सिरदर्द बनने लगा था. इस बीच सड़कों पर बाइक व पैसे लूटने वाला अपराधी अचानक कब शातिर शूटर बन गया, इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लग सकी. मिली जानकारी के अनुसार, साधारण परिवार में पले बढ़े अमित की पहचान गांव के एक मित्र के जरिये जेल में बंद एक बाहुबली से हो गयी. उक्त नामचीन बाहुबली ने अमित को संरक्षण का लालच देकर आपराधिक प्रोफाइल आगे बढ़ाने में काफी मदद की. ज्ञात हो कि सिहौल के पूर्व मुखिया अनिल मुखिया की हत्या अमित झा ने जेल में बंद एक बाहुबली के इशारे पर की थी. बीते दिनों पूर्व एक्सिस बैंक के समीप इंडसइंड बैंक के कर्मी से रुपया लूटने में विफल होने पर नीरज सिंह की हत्या अमित झा ने गोली मार कर दी थी. घटना का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया था. इसके बाद अमित झा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी थी.
बाहुबली की जरूरत है शूटर : अपराध की दुनिया में एक कहावत चर्चित है कि बगैर शूटर पहलवान अधूरा है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व सुपौल में हुए गैंगवार में मारा गया कुख्यात सोनू सिंह भी उक्त बाहुबली के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देता था. फिलवक्त अमित झा पहलवान खेमे में सोनू की कमी को पूरा करने में सक्रिय था. लोग बताते हैं कि अचूक निशाने में अमित की जिले में कोई सानी नहीं है. पुलिस विभाग द्वारा अमित की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार इनाम का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेजा गया था.
घट सकती थी वारदात: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों अमित झा शहर में दो जगहों पर बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने में लगा हुआ था. इधर अमित की गिरफ्तारी से पुलिस को कई गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी.
चार घंटे तक चला ऑपरेशन: बनगांव में गुरुवार की रात करीब दस बजे से दो बजे तक चले ऑपरेशन मेंजिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान बनगांव पुवारी टोला के सभी आने-जाने वाले रास्ते व ऊंची इमारतों पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी थी. पुलिस द्वारा ऑपरेशन की तैयारी इस प्रकार गुप्त रखी गयी कि गांव के लोगों को भनक तक नहीं लग सकी. सुबह में जब गांव के लोगों को कुख्यातों की गिरफ्तारी की सूचना मिली तो घटनाक्रम की चर्चा सभी एक दूसरे से करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें