बनमा ओपीध्यक्ष पर चलायी गोली
गश्ती पर निकले थे ओपीध्यक्ष, कमर छूते हुए निकली गोली ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया एक आरोपित, दो फरार सिमरी : बनमा ओपी अंतर्गत तेलियाहाट बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में शनिवार को लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन शातिर अपराधियों ने गश्ती पर निकले बनमा ओपीध्यक्ष जितेंद्र सहनी पर जानलेवा […]
गश्ती पर निकले थे ओपीध्यक्ष, कमर छूते हुए निकली गोली
ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया एक आरोपित, दो फरार
सिमरी : बनमा ओपी अंतर्गत तेलियाहाट बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में शनिवार को लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन शातिर अपराधियों ने गश्ती पर निकले बनमा ओपीध्यक्ष जितेंद्र सहनी पर जानलेवा हमला कर गोली मार दी. हालांकि गोली उनके कमर को छूते हुए निकल गयी. वहीं ओपीध्यक्ष ने ग्रामीणों के सहयोग से अपराधी को धड़-दबोच लिया.
बनमा ओपीध्यक्ष पर…
हालांकि दो अपराधी मौके का फायदा उठा भागने में सफल रहे. इधर घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव, इंस्पेक्टर लक्ष्मण महतो, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत, बलवाहाट ओपीध्यक्ष सुमन कुमार पुलिस बल के साथ ओपी पर पहुंचे व मामले की जांच की.
शनिवार दोपहर बनमा ओपीध्यक्ष जितेंद्र सहनी नियमित गश्ती करने के लिए मोटर साइकिल से अनि सिंघेश्वर पाठक के साथ तेलियाहाट बाजार की ओर निकले. लेकिन, बीच बाजार ऑटो स्टैंड के समीप सोमन इलेक्ट्रॉनिक्स के समीप एक मोटर साइकिल लगा कर वहां तीन लोग खड़े थे. इस बीच ओपीध्यक्ष जितेंद्र सहनी की नजर उन तीनों अंजान चेहरे पर पड़ी. इसमें एक व्यक्ति से पूछताछ व शरीर की तलाशी ली गयी. जैसे ही तलाशी ली जा रही थी कि दो अन्य लोग धीरे से वहां से निकल गये.
इसी बीच कमर में कुछ होने का एहसास हुआ. जितेंद्र सहनी ने खुद से उसके हाथ को पकड़ा. इतने में व्यक्ति ने कमर से पिस्टल निकाल लिया. इस बीच दोनों में हाथापाई होने लगा. इसी बीच व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये पिस्टल से ओपीध्यक्ष पर फायर कर दिया. संयोग से गोली कमर को छूते हुए निकल गयी. जैसे ही गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों को लगी. सभी लोग वहां दौड़े व उस व्यक्ति को दबोचा. सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ओपीध्यक्ष पर हमला करनेवाला व्यक्ति शातिर अपराधी हेमंत कुमार साजन सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप गोलमा गांव का रहनेवाला है.
वह जेल में बंद कुख्यात अपराधी कौशल यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य है. ओपीध्यक्ष पर हमले के संबंध में बताया कि गिरफ्तार अपराधी साजन अपने दो अन्य साथी के साथ ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट को अंजाम देने पहुंचा था. इससे पहले उन तीनों को बाजार में ही एक व्यक्ति से हथियार खरीद की योजना थी. वह तीनों उस अज्ञात व्यक्ति से हथियार खरीद फिर ग्रामीण बैंक पर हमला कर लूट को अंजाम देता. लेकिन, ओपीध्यक्ष के बीच में आ जाने से बड़ी घटना को अंजाम देने से बच गया.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, तीन मोबाइल व हथियार खरीद के लिए रखे 21 हजार 5 सौ रुपये नकदी सहित एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. वहीं गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि आज की घटना में भागे दो अन्य लोग की पहचान हो गयी है. जल्द पुलिस उन दोनों को भी हिरासत में लेगी.