सहरसा : बनगांव में बीते शुक्रवार को छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला करनेवाले शातिर अपराधी अमित झा की मौत शनिवार की अहले सुबह डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. शातिर की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में
Advertisement
इलाज के दौरान अमित झा की मौत
सहरसा : बनगांव में बीते शुक्रवार को छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला करनेवाले शातिर अपराधी अमित झा की मौत शनिवार की अहले सुबह डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. शातिर की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि पुलिस की ओर से की […]
इलाज के दौरान…
जख्मी अमित घटनास्थल से भाग गया था, जिसे सर्च अभियान के दौरान गिरफ्तार कर सदर अस्पताल लाया गया था. वहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने की वजह से दरभंगा रेफर कर दिया गया था.
इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में शातिर को दरभंगा में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को सुबह छह बजे उसकी मौत हो गयी. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अमित रंजन, गौतम नाथ झा, नवहट्टा के रमौती निवासी मो कौसर, हटियागाछी निवासी अखलाक सहित राहुल झा व रखवाला ठाकुर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इनलोगों के पास से बनगांव में कारबाइन, पिस्टल, 29 जिंदा कारतूस, सात मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था. ज्ञात हो कि चर्चित अनिल मुखिया हत्याकांड के अलावा इंडसइंड बैंक के कर्मी नीरज सिंह हत्याकांड में भी अमित झा शामिल था. इधर शातिर की मौत की खबर मिलते ही मुरादपुर स्थित उसके घर में मातम का माहौल है. डॉक्टरों ने बताया कि अमित झा के सीने में गोली लगने से शरीर में संक्रमण बढ़ गया, जिसे आइसीयू में भरती करने के बावजूद बचाया नहीं जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement