गोली मार व्यापारी से “3.5 लाख लूटे
घायल है मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के निवासी बेहतर इलाज के लिए परिजन ले गये पूर्णिया मुरलीगंज : बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की शाम करीब तीन बजे मधेपुरा-पूर्णिया सीमा पर एनएच-107 पर सिंहेश्वर निवासी व्यापारी मुकेश कुमार भगत को गोली मार कर साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. व्यापारी टाटा 407 से माल लाने पूर्णिया […]
घायल है मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के निवासी बेहतर इलाज के लिए परिजन ले गये पूर्णिया
मुरलीगंज : बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की शाम करीब तीन बजे मधेपुरा-पूर्णिया सीमा पर एनएच-107 पर सिंहेश्वर निवासी व्यापारी मुकेश कुमार भगत को गोली मार कर साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. व्यापारी टाटा 407 से माल लाने पूर्णिया जा रहा था. गोली व्यापारी के बांयी पसली में लगी. उसे मुरलीगंज पीएचसी में भरती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने मुकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया.
मुकेश भगत पिता सैनी भगत सिंहेश्वर में दुर्गा चौक के समीप रहता है एवं चदरा की दुकान है. हालांकि घटना स्थल पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र में पड़ता है. पीएचसी में मुकेश भगत की गाड़ी के चालक सिंहेश्वर गौरीपुर वार्ड नंबर 3 निवासी पिंटू कुमार यादव ने बताया कि मुकेश मिनी
गोली मार व्यापारी…
ट्रक महिंद्रा सीआरडी बी आर 11 जी ए 2677 से चदरा खरीदने गुलाबबाग जा रहा था. गाड़ी जैसे ही पूर्णिया जिला की सीमा में प्रविष्ट हुई स्टार ढाबा के आगे एक लाल रंग की सुजुकी मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर के रोकने कहा. एक अपराधी चालक के गेट की तरफ तथा दूसरा उप चालक के गेट की तरफ से गाड़ी में चढ़ गया. उप चालक की जगह मुकेश कुमार बैठा हुआ था. एक ने मुकेश कुमार से पैसा देने कहा. मुकेश कुमार ने पैसे की झोली को कस से पकड़ रखा था. अपराधियों ने पैसे का झोला मुकेश कुमार से छीन लिया और मुकेश कुमार के दाहिने सीने पर गोली मारी. इसके बाद अपराधी वापस मुरलीगंज की तरफ फरार हो गये. गोली लगते ही चालक ने चोर- चोर चिल्ला कर शोर मचाया, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की. एक-दो मोटरसाइकिलवालों को रोक कर कहा भी कि वह अपराधी है, गोली मार कर भाग रहा है. उसे पकड़ें. इसके बाद गाड़ी को घुमा कर चालक पिंटू मुरलीगंज अस्पताल लेकर आ गया. यहां डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दाहिने सीने में गोली लगी थी और गोली पीछे से बाहर भी निकल चुकी है. डॉक्टर ने मुकेश की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे सदर अस्पताल मधेपुरा के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, मुकेश कुमार के परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया लेकर चले गये. मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हमने ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. गाड़ी सिंहेश्वर के ही ओमप्रकाश भगत की है. पूछताछ जारी है. हालांकि घटनास्थल जानकी नगर थाना क्षेत्र में है. जानकीनगर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना भेज दी है.
मधेपुरा-पूर्णिया सीमा पर बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम