बिहार : सहरसा में अपराधियों ने मुखिया से मांगी 5 लाख की रंगदारी

सहरसा : बिहार के सहरसा में पत्तरघट प्रखंड के धबौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया नवल किशोर चौधरी से अज्ञात अपराधियों ने उनकेफाेनपर कॉल कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने मुखिया को मोबाइल नंबर 7545868485से फोन कर रंगदारी की रकममांगीऔर ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने व परिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 3:52 PM

सहरसा : बिहार के सहरसा में पत्तरघट प्रखंड के धबौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया नवल किशोर चौधरी से अज्ञात अपराधियों ने उनकेफाेनपर कॉल कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने मुखिया को मोबाइल नंबर 7545868485से फोन कर रंगदारी की रकममांगीऔर ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने व परिवार को तबाह करने की धमकी दी भी है.

पीड़ित मुखिया ने पत्तरघट ओपी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपराधियों पर सख्त करवाई करने व जान माल के सुरक्षा की मांग की है.फिलहाल पुलिस मामलेकीजांचमें जुटी है. घटना के बाद मुखिया व परिवार भय के शाये में है.

Next Article

Exit mobile version