राइस मिल संचालक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

सौरबाजार(सहरसा) : सूहथ पंचायत के अर्राहा गांव में मंगलवार को जनता राइस मिल के संचालक राजेश कुमार के पिता को अपराधियों ने हथियार दिखा कर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. दहशतजदा संचालक राजेश कुमार ने इस संबंध में सौर बाजार थाने को आवेदन देकर न्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 2:40 AM

सौरबाजार(सहरसा) : सूहथ पंचायत के अर्राहा गांव में मंगलवार को जनता राइस मिल के संचालक राजेश कुमार के पिता को अपराधियों ने हथियार दिखा कर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. दहशतजदा संचालक राजेश कुमार ने इस संबंध में सौर बाजार थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

राजेश ने बताया कि एक अपराधी की पहचान की गयी है जो सूहथ पंचायत के सिररही टेमाटोला निवासी नवीन यादव है. जो हाल के ही दिनों में जेल से जमानत पर बाहर आया है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है.

रविवार की शाम भी अपराधियों ने फायरिंग कर जनता राइस मिल के संचालक व उसके कर्मियों से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
राइस मिल संचालक…
नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. पैसे नहीं मिलने पर मंगलवार को एक बार फिर तीन की संख्या में बाइक पर हथियार से लैस अपराधियों ने करीब 11.30 बजे राइस मिल संचालक के पिता को शस्त्र का भय दिखाया. रंगदारी में 50 लाख रुपये की राशि की मांगी, अन्यथा जान से मार देने की अल्टीमेटम दिया.
गिरफ्तारी नहीं हुई, तो होगा उग्र आंदोलन
रंगदारी मांगने व गोली चला दहशत फैलाने की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क मार्ग जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, अखिलेश कुमार पासवान, कमलेश पाल सदल बल जाम-स्थल पर पहुंचे. लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन आंदोलनकारी वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. पांच घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, बनगांव थानाध्यक्ष नसीमउद्दीन, महिषी के रणवीर कुमार, सोनवर्षाराज पुलिस व पैंथर पुलिस के जवानों को बुला निश्चित व शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दे जाम समाप्त कराया. हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अपराधी नवीन यादव की अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से थाना क्षेत्र के आम जन दहशतजदा हैं.
तीन दिन पहले भी फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी मामला दर्ज
अपराधी की हुई पहचान, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

Next Article

Exit mobile version