एक दर्जन बीएलओ पर गिरी गाज
शिविर से अनुपस्थित पाये गये थे सभी बीएलओ चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने का लगा आरोप चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई: एसडीएम मधेपुरा : सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह ने सोमवार को चुनाव कार्य में कोताही बरतने वाले एक दर्जन बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन […]
शिविर से अनुपस्थित पाये गये थे सभी बीएलओ
चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने का लगा आरोप
चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई: एसडीएम
मधेपुरा : सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह ने सोमवार को चुनाव कार्य में कोताही बरतने वाले एक दर्जन बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक दी है. वहीं उनके निलंबन के लिए वरीय पदाधिकारी को भी
लिखा है.
रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगे विशेष मतदाता जागरूकता शिविर में सभी बीएलओ अनुपस्थित पाये गये थे. जिले के 13 प्रखंडों के 1021 मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था.
मौके पर सदर एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विमल कुमार सिंह एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह मधेपुरा बीडीओ द्वारा विशेष शिविर का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान सदर प्रखंड के एक दर्जन केंद्रों पर संबंधित बीएलओ अनुपस्थित पाये गये. इस बाबत संबंधित बीडीओ ने अनुपस्थित बीएलओ को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर बीडीओ ने सभी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष मतदाता शिविर में सभी बीएलओ को उपस्थित रहना अनिवार्य था. वहीं शिविर के दौरान जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है उनसे बीएलओ को प्रपत्र 6 में आवेदन लेना था.
इस बाबत सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह ने कहा कि अनुपस्थित एक दर्जन बीएलओ का वेतन रोकते हुए निलंबन की कार्रवाई के लिए विभाग के वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ विधिसम्मत सख्त र्कारवाई की जायेगी.